मॉनीटरिंग कमेटी की पड़ी थी मार, अब 392 दुकानों की खुलेगी सीलः MAYOR ने किया क्रेडिट का दावा… BJP ने दिखाया आईना

-मेयर लेकर आयें पीड़ित दुकानदारों के लिए आम माफी योजना, माफ हो मिसयूज चार्ज, किश्तों में लिया जाये कनवर्जन चार्जः राजा इकबाल
-दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अमर कालोनी के व्यापारियों के लिए जताया केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी का आभार

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 20 अक्टूबर, 2023।
मॉनीटरिंग कमेटी (Monitoring Committee) के आदेश पर अमर कालोनी (Amar Colony) इलाके की सील की गई 392 दुकानों की सील खोदने के आदेश हो गये हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय (Mayor Shally Obroy) ने इसके लिए अपने नेताओं के लिए क्रेडिट का दावा किया है। लेकिन आप के दावों पर पलटवार करते हुए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मेयर को आईना दिखाया है।
शुक्रवार को शैली ओबरॉय ने दावा किया कि करीब 400 दुकानदारों के लिए दिवाली का तोहफा देते हुए मॉनिटरिंग कमेटी ने इन सभी दुकानों को डी-सील करने का आदेश दिया है। यह बहुत बड़ी राहत है। मॉनिटरिंग कमेटी का यह बहुत ही सराहनीय फैसला है। मैं मॉनिटरिंग कमेटी का धन्यवाद करना चाहूंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी वादा किया था कि हम नगर निगम में आते ही व्यापारियों के हितों में काम करेंगे। इस वादे को भी पूरा किया जा रहा है। व्यापारियों की दुकानें डी-सील कराने के लिए कुछ-कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करनी पड़ेगी। इसके तहत, एक अंडरटेकिंग देनी पड़ेगी जिसमें उनको एक सप्लीमेंट लीज डीड जमा करनी होगी। इसके अलावा जो भी कोई पेनल्टी, मिस यूज चार्ज हैं, उनको देना पड़ेगा। कुछ कन्वर्जन चार्ज, पार्किंग चार्ज सहित कोई अन्य बकाया है तो उनको देना पड़ेगा। स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट भी एमसीडी को जमा करना होगा। इसके बाद इन सभी दुकानों को डिसील कर दिया जाएगा।
इस पर नाराजगी जताते हुए दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता और पूर्व महापौर राजा इकबाल सिह ने कहा कि मेयर खुद के लिए ओर अपने नेता केजरीवाल के लिए झूठा क्रेडिट ले रही हैं। जबकि इन दुकानदारों की मांगों को लेकर दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा जी के नेतृत्व में केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी के साथ कई बैठकें हुई थीं। जिसके बाद एलएंडडीओ के अधिकारियों द्वारा इस ओर प्रयास किए गए गए और मॉनिटरिंग कमेटी के आदेश के बाद लाजपत नगर की 392 दुकानों को डी-सील करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आम आदमी पार्टी द्वारा कोई क़दम नहीं उठाए गए न ही किसी तरह के प्रयास किए गए अब आम आदमी पार्टी इस बात का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।
व्यापारियों से हमदर्दी है तो आम माफी योजना लायें मेयरः राजा इकबाल

राजा इक़बाल सिंह ने कहा कि यदि वास्तव मेयर और आम आदमी पार्टी को व्यापारियों के साथ हमदर्दी है तो उनके लिए मेयर आम माफी योजना लेकर आयें। इन दुकानदारों की दुकानें वर्षों से बंद पड़ी हैं, वह दुकानदार कानूनी लड़ाई में फंसे हुए थे। अब उन्हें मिसयूज चार्ज, कनवर्जन चार्ज, पार्किंग चार्ज और कई दूसरे चार्ज चुकाने होंगे। अतः इन दुकानदारों के लिए विशेष कर माफ़ी योजना लेकर आएं और मिसयूज़ चार्ज को ख़त्म करें साथ ही कन्वर्ज़न चार्ज व पार्किंग चार्ज आदि को पाँच साल की अवधि में आसान किश्तों में लिया जाए। इसके साथ ही दुकानों की डी-सीलिंग की पक्रिया को तुरंत शुरू किया जाये।
प्रदेश प्रवक्ता ने जताया हरदीप पुरी का आभार, आयुक्त से मिलेंगे सचदेवा

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली की अमर कॉलोनी के व्यापारी जो अपनी दुकानों को डी-सील करवाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ते रहे हैं, उन्हें बड़ी सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रति बेहद आभारी हैं। यह कानूनी राहत अमर कॉलोनी बाजार में सील की गई सैकड़ों दुकानों को जल्द से जल्द फिर से खोलना सुनिश्चित करेगी। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के फैसले के बाद भी डीसीलिंग सुनिश्चित करने के लिए पूरक लीज डीड प्राप्त करने और जुर्माना शुल्क के भुगतान की कानूनी प्रक्रिया में आसानी से 18 से 24 महीने लग सकते थे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एमसीडी आयुक्त से मिलेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि एकल आदेश द्वारा दुकानों को तुरंत डी-सील किया जाए और व्यापारियों को कन्वर्जन शुल्क का भुगतान करने के लिए उचित समय दिया जाए क्योंकि इनमें से अधिकांश व्यापारी उनकी दुकानें सील होने के बाद से आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।