‘AAP की विफलता के चलते DELHI में आवारा पशुओं व कुत्तों का आतंक’

-’अवैध डेयरियों को बढ़ावा देकर दिल्ली में भ्रष्टाचार फैला रही आम आदमी पार्टीः राजा इकबाल सिंह
-राजा इकबाल सिंह और जयभगवान यादव ने किया वार्ड 64 का दौरा, पाया आवारा पशुओं का आतंक

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 19 अक्टूबर, 2023।
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में नेता विपक्ष के नेता और पूर्व महापौर राजा इक़बाल सिंह (LOP Raja Iqbal Singh) ने गुरूवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) नगर निगम (MCD) की जिम्मेदारी संभालने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इसकी वजह से दिल्ली वाले आवारा पशुओं के आतंक से त्रस्त हैं। आम आदमी पार्टी की की वजह से गौशालाओं में गौएं भूख से मरने के लिए मजबूर हैं। राजा इकबाल सिंह ने गुरूवार को नागरिकों की समस्याएं जानने के लिए वार्ड 64, केशवपुरम का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ निगम में विपक्ष के उप नेता जयभगवान यादव और क्षेत्रीय पार्षद योगेश वर्मा व भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
राजा इक़बाल सिंह ने निगम में शासित आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने निगम में सत्ता हासिल की है तब से सभी व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। वार्ड 64 के निरीक्षण के दौरान नेता विपक्ष ने यह देखा कि सड़कों पर जगह जगह आवारा पशुओं व कुत्तों की वजह से नागरिकों को काफ़ी परेशानी हो रही है इसके साथ ही क्षेत्र में काफ़ी गंदगी आवारा पशुओं की वजह से फैल रही है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम आवारा पशुओं को संभालने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।
राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी का निगम प्रशासन आवारा गायों व कुत्तों को नियमित रूप से हटाने में असक्षम साबित हो रहा है जिसकी वजह से नागरिकों को आए दिन कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर पाँच गौशाला है जिसमें से एक बंद है, तीन गौशालाओं की क्षमता पूरी हो चुकी है व एक चालू है मगर इसकी क्षमता बहुत कम है। इस बात से आप यह अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आम आदमी पार्टी के शासन में गायों का कितना बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि गौशालाओं के रख रखाव का आधा ख़र्च और दिल्ली सरकार उठाती है और आधा ख़र्च दिल्ली नगर निगम द्वारा उठाया जाता है मगर अभी तक दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम द्वारा गौशालाओं में गायों के चारे के लिए एक भी पैसा जारी नहीं किया गया है। जिसके कारण इन सभी गोशालाओं की स्थिति काफ़ी ख़राब है और गायें आम आदमी पार्टी की वजह से भूखे भरने की स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि आवारा गायों की वजह से आए दिन सड़कों पर हादसे से देखने को मिल रहे हैं मगर निगम प्रशासन इस ओर कोई क़दम उठाने को तैयार नहीं है जो यह दिखाता है कि आम आदमी पार्टी की वजह से दिल्ली में नागरिक किस तरीक़े से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली में अवैध डेयरियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और डेयरी संचालक गायों को दूध निकालने के बाद सड़कों पर आवारा घूमने के लिए छोड़ देते हैं जिसके बाद आवारा गायों की वजह से सड़कों पर हादसे होते हैं व गोबर की वजह से क्षेत्र में गंदगी नज़र आती है। अवैध डेयरी संचालक गायों को सड़कों पर कूड़ा खाने के लिए छोड़ देते हैं जिसकी वजह से गायों के स्वास्थ्य को भी काफ़ी हानि हो रही है।
निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने राजा इक़बाल सिंह को क्षेत्र में आवारा कुत्तों की समस्या के बारे में अवगत करवाया। नागरिकों ने बताया कि लगातार निगम प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी इस संबंध में कोई उचित कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है। श्री राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के निगम प्रशासन की विफलता के कारण नागरिक हर क्षेत्र में त्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कुत्तों के बंध्याकरण के लिए 16 केंद्र है जिसमें से 12 एनजीओ द्वारा संचालित है वहीं 04 निगम के हैं। आम आदमी पार्टी इन केंद्रों के संचालन व कुत्तों के बंध्याकरण में भी पूरी तरह विफल हो चुकी है और इनकी विफलता का खामियाजा दिल्ली के आम नागरिक भुगत रहे हैं। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के शासन में निगम अस्पतालों में एंटी रैबीज टिके भी उपलब्ध नहीं हैं इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी ने किस क़दर निगम को पूरी तरीक़े से पंगु बना दिया है।
राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के महापौर ने ज़ोर शोर से निगम की 311 ऐप का प्रचार प्रसार किया था और कहा था कि आम नागरिक इस एप्प पर अपनी शिकायत दर्ज करें और आम आदमी पार्टी तुरंत उनका समाधान करेगी मगर यह ऐप पे आम आदमी पार्टी की विफलता की तरह पूरी तरह फ़ेल हो चुकी है और हज़ारों शिकायतों पर अभी भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अवैध डेयरियों के संचालन पर रोक लगाने के लिए गायों पर यूनिक आइडेंटिफ़िकेशन कोड लगाया जाए और कुत्तों के बंध्याकरण सेंटरों की कार्यप्रणाली को ठीक किया जाए व नियमित रूप से कुत्तों का बंध्याकरण किया जाए तभी नागरिकों को इन समस्याओं से निजात मिल सकती है। राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि नागरिकों की समस्याओं को जानने के लिए वे लगातार इस प्रकार के निरीक्षण करते रहेंगे और एसी कमरों में बैठे आम आदमी पार्टी के नेताओं व निगम अफ़सरों तक नागरिकों की आवाज़ को पहुँचाते रहेंगे।