अस्थायी तौर पर रोकी गई पार्किंग ठेकों की प्रक्रिया…A2Z NEWS की खबर का असर

-मेयर ने की पार्किंग माफिया पर लगाम लगाने की घोषणा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 25 अप्रेल, 2023।
दिल्ली नगर निगम में A2Z NEWS की खबर का असर देखने को मिला है। मेयर शैली ओबरॉय ने नई पार्किंग की निविदा प्रक्रिया पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। मेयर शैली ओबरॉय ने पार्किंग की निविदा प्रक्रिया को अस्थायी तौर पर रोकने के आदेश मंगलवार शाम को दिए हैं। पार्किंग ठेके में माफियाओं की संलिप्तता व निगम को हो रही राजस्व की हानि की बातें सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है।
शैली ओबराॅय ने विज्ञापन और लाभकारी परियोजना सेल और उससे प्राप्त हुए राजस्व के बारे में चर्चा की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस दौरान पार्किंग की नई निविदा प्रक्रिया से अवगत कराया। इसके बाद मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने पार्किंग की निविदा प्रक्रिया को फिलहाल अस्थायी तौर पर रोकने के आदेश दिए। पार्किंग ठेके में माफियाओं की संलिप्तता व निगम को हो रही राजस्व की हानि सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग माफिया पर अंकुश लगाने के लिए निविदा प्रक्रिया को रोका गया है। अब प्रत्येक आवेदन की पात्रता जांच के बाद ही एलओआई जारी किए जाएंगे। बता दें कि A2Z NEWS ने इस खबर को पिछले दिनों प्रमुखता से प्रकाशित किया था।