कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना बजरंगबली का छठी समारोह

-पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व अटल बिहारी वाजपेयी भी आ चुके हैं मंदिर में दर्शन करने

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 12 अप्रैल, 2023।
कनॉट प्लेस (Cannaught Place) के बाबा खड़क सिंह मार्ग स्थित प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर (Hanumaan Mandir) में बुधवार को महंत पंडित सुरेश शर्मा के सानिध्य में वीर बजरंगबली का छठी समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इससे पहले मंदिर परिसर में 5 दिन पहले बाबा का जन्म दिवस समारोह भी इसी ढंग से धूमधाम के साथ मनाया गया था।
कार्यक्रम में कनॉट प्लेस पुलिस एसीपी अनिल समोता, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कुलदीप लोहान समेत बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के अधिकारी, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार व अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर पंडित सुरेश शर्मा ने कहा कि बाबा बजरंग बली की कृपा यहां ऐसी है कि जो भी भक्त सच्चे मन से जो मांग कर जाता है बजरंगबली उसकी मनोकामना पूरी करते हैं।
इस मंदिर में हर वर्ग के लोगों का बहुत बड़ा विश्वास है यहां पर बड़े-बड़े विदेशी मेहमान भी दर्शन करने आते हैं। इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी व अटल बिहारी वाजपेई बाबा के दर्शन करने आ चुके हैं। दिल्ली के कोई भी मुख्यमंत्री बने हां सभी ने यहां हाजिरी लगाई है। पंडित सुरेश शर्मा ने कहा कि कलयुग में बाबा बजरंगबली की महत्ता और ज्यादा है। उनके स्मरण मात्र से आपके कष्ट दूर हो जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बाबा के सामने खड़े होकर आप सच्चे मन से जो बात कह देते हैं वह उस पर न्याय जरूर करते ह। मंदिर परिसर में आयोजित शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद शर्मा बंटी, रिचा वशिष्ठ, मनोज सिंह, सचिन गुप्ता, पवन सेठी, संजीव शर्मा, अरविंद शर्मा, पंडित मिहिर शर्मा, राजीव सरोहा, अशोक तिवारी व अजय शर्मा की भूमिका सराहनीय रही।