-सिद्ध पीठ श्री सीताराम संत सेवा मंदिर एवं गौशाला में किया जा रहा आयोजन
एसएस ब्यूरो/ पूर्वी दिल्लीः 8 अगस्त।
मंगलवार से पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर-चन्दू पार्क स्थित ‘सिद्ध पीठ श्री सीताराम संत सेवा मन्दिर एवम गौशाला’ में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह की शुरूआत हो गई है। पुरुषोत्तम मास में अंतर्राष्ट्रीय महात्यागी खालसा के श्री महंत एवम् महामण्डलेश्वर श्री रामगोविंद दास महात्यागी जी महाराज’ के सानिध्य में मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई।
समारोह में ज्ञान गंगा की अमृत वर्षा श्रीमद भागवत कथा मर्मज्ञ कथा व्यास पंडित अशोक कृष्ण ठाकुर जी के श्री मुख से शुरू हुई है। इस मौके पर महामंडलेश्वर श्री सुदर्शन दास जी महाराज (जगन्नाथ पुरी), संत प्रशांत दास (गंजाम-उड़ीसा ), विजय गुप्ता, राजेश शर्मा, राजेश खंडेलवाल, राजीव शर्मा, ज्ञानेश्वर भारद्वाज, रणवीर सिंह, गंगा राम, मनमोहन शर्मा, नारायण, पवन प्रसाद, तपेश्वर भारद्वाज, मनोज कुमार व पण्डित समीर भूषण सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर श्री रामगोविंद दास महात्यागी महाराज ने बताया कि पुरुषोत्तम मास में भगवान विष्णु जी की पूजा, मंत्र, यज्ञ- हवन, श्रीमद् भागवत, श्री विष्णु पुराण, गीता पाठ, नृसिंह भगवान की कथा आदि का भक्तों द्वारा श्रवण करने से पापों का शमन होता है। इसी वजह से सर्वत्र भक्तों के कल्याणार्थ पुरुषोत्तम मास में इस श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया है।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन पंडित श्रअशोक कृष्ण ठाकुर कहा कि जहां कहीं भी श्रीमद् भागवत कथा का अनुष्ठान होता है वह स्थान एक तीर्थ का रूप ले लेता है। उस स्थल पर प्रभु स्वयम दर्शन देते है। भगवत कथा में भगवान ने यह भी सन्देश दिया है कि वर्तमान कलिकाल में प्रभु नाम सिमरन से बड़ा मानव के कल्याण का कोई महामंत्र नही है।