-करोलबाग की राम वाटिका में किया गया भूमि पूजन
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 3 सितंबर, 2022।
श्री सनातनधर्म लीला समिति करोलबाग द्वारा रविवार को भूमि पूजन किया गया। रामलीला महोत्सव का आयोजन 26 सितंबर से श्री राम वाटिका करोलबाग में किया जायेगा। भूमि पूजन का आयोजन प्रातः 9 बजे से पूज्य स्वामी वेदानंद जी महाराज, अध्यक्ष अशोक कपूर, महामंत्री राधेश्याम गोयल, मंत्री प्रवीन कपूर, कोषाध्यक्ष सलेक गुप्ता, विजय मुगरायी, एवं संस्थापक सदस्य आचार्य रामगोपाल शुक्ल द्वारा वेदमंत्रोच्चार के किया गया। इस मौके पर भजनों की प्रस्तुति इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा।
संस्थापक सदस्य आचार्य रामगोपाल शुक्ल ने बताया कि इस बार 34 वें वर्ष रामलीला के मंचन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्र मन्दिर के संस्थापक अजय भाई जी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, मंदिर प्रकोष्ठ के संयोजक करनैल सिंह, करोलबाग के विधायक विशेष रवि, पूर्व परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी, मुख्य यजमान पवन मित्तल, इंद्रमोहन शर्मा, योगेंद्र चंदोलिया, सुरेंद्र बंसल, कैलाश, संजय खंडेलवाल, सरदार नवनीत, अक्षय कपूर आदि मौजूद रहे।