दयाल सिंह कालेज की जीत में श्रेयांश और आदिल चमके

-आर्यभट्ट कॉलेज को 8 विकेट से हराया

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 7 फरवरी, 2023।
श्रेयांश के आलराउंडर खेल 7 रन पर 5 विकेट व 15 रन तथा आदिल खान के नाबाद 67 रनों की बदौलत दयाल सिंह कालेज ने आज यहां दिल्ली विश्ववि़द्यालय अंतर कालेज क्रिकेट में आर्यभटट कालेज को 8 विकेट से परास्त कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पा लिया।
वेंकटेश्वर कालेज मैदान पर आर्यभटट कालेज टीम आफ स्पिनर श्रेयांश की गेंदबाजी के सामने मात्र 102 रनों पर ही सिमट गई। अंश चोपडा और निमेश ने 20-20 रन बनाए। श्रेयांश सिंह ने तीन ओवरों में 7 रन देकर 5 और कप्तान हर्षित मिगलानी ने 36 रन देकर 3  अमित, हार्दिक ने एक-एक विकेट चटकाए। जवाब में दयाल सिंह कालेज ने 10 ओवरों में दो विकेट पर 103 रन बना लिए। ओपनर आदिल समीर खान ने 27 गेंदो पर 4 छक्को और नौ चैकों की सहायता से नाबाद 67 तथा श्रेयांश ने 15 रनों की उपयोगी पारी खेली। अजित शाह ने नौ रन देकर दो विकेट चटकाए।