-धोखेबाजों ने लगाई बड़ी चपत
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी को ऑनलाइन शराब खरीदना भारी पड़ गया। शराब का ऑनलाइन भुगतान करने के बावजूद उन्हें न तो शराब मिली और नाही उनके पैसे वापस आये। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने लोगों से सावधान रहने के लिए भी कहा है कि वह ऐसे जालसाजों के झांसे में नहीं आएं।
यह भी पढ़ेंः- निगम चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी में बवाल शुरू… अपने मीडिया विभाग को भी नहीं संभाल पा रहा प्रदेश नेतृत्व
शबाना आजमी ने शराब की एक दुकान की ऑनलाइन साइट पर ऑर्डर किया था।उसके बाद उन्होंने साइट पर दिये नंबरों पर फोन भी किये लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ट्वीट करने के बाद इसकी जानकारी असली कंपनी को हुई, तो उसने बताया कि ऐसे धोखेबाजों से इस कंपनी का कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद शबाना ने मुंबई पुलिस की साइबर सेल से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः- यूपी में तो योगी ही होंगे बीजेपी का चेहरा
गौरतलब है कि शराब कंपनियों की मांग पर महाराष्ट्र सरकार ने पिछले साल शराब की ऑनलाइन सप्लाई की मंजूरी दे दी थी। जबकि इस बार दिल्ली सरकार ने भी शराब के ऑनलाइन ऑर्डर लेकर घर तक पहुंचाने की इजाजत दे दी है। इसके बाद से साइबर क्राइम करने वाले लोग लोगों को ठगने के लिए सक्रिय हो गये हैं।