– अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच का जिला सम्मेलन
– छाया रहा SC/ST एक्ट का मुद्दा
Team A2Z / Mathura
अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच की बैठक में SC/ST एक्ट का मुद्दा छाया रहा! क्षत्रिय मंच के जिला अध्यक्ष अशोक प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने कानून में बदलाव कर समान्य वर्ग के साथ अन्याय किया है! अब क्षत्रिय समाज उसी पार्टी का साथ देगा जो पार्टी SC/ST एक्ट का विरोध करेगी!
क्षत्रिय मंच के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर रमेश सिंह राघव ने कहा कि हमें मन, वचन और कर्म से क्षत्रिय बनना पड़ेगा! हमें केवल अपने लिए नहीं पूरे समाज के बारे में सोचना पड़ेगा! उन्होंने कहा कि इस अभियान को क्षत्रिय मंच पूरे देश में लेकर जाएगा! कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर बैजनाथ सिंह सिकरवार ने की! राष्ट्रीय महामंत्री हीरेन्द्र राठौड़ ने कहा कि हमें पूरे देश में इस कानून का विरोध करना होगा! पहले से ही जातिगत आरक्षण की वजह से क्षत्रिय समाज सहित समान्य वर्ग की प्रतिभाओं का शोषण हो रहा है! नए कानून से इसके दुरुपयोग की घटनाएं बढ़ गई हैं! अतः ST/ST एक्ट में किए गए संशोधन वापस लिए जाने चाहिए! इस मौके पर डॉ शिवराम सिंह गौर, पूर्व विधायक कुशलपाल सिंह, संजय सिंह राठौर, विजय सिंह आदि सहित करीब 500 लोगों ने भाग लिया!