-नकली पासपोर्ट के सहारे अमेरिका पहुंचा योगेश कादियान
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 27 अक्टूबर, 2023।
हरियाणा के 19 साल के गैंगस्टर(Gangster) को कई देशों की पुलिस ढूंढ रही है। अब पता चला है कि वह नकली पासपोर्ट के जरिये अमेरिका पहुंच चुका है। उसके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, हत्या की कोशिश करने और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गैंगस्टर-टेरर नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत ताजा मामला हरियाणा के गैंगस्टर योगेश कादियान (Yogesh Kadiyan) का सामने आया है। इंटरपोल (Interpol) ने महज 19 साल के इस गैंगस्टर के खिलाफ रेड कॉर्नर (Red Corner Notice) नोटिस जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबकि गैंगस्टर योगेश कादियान हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है। सूत्रों का कहना है कि योगेश ने भारत से फरार होकर अमेरिका में पनाह ली हुई है। छोटी सी उम्र में ही योगेश अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर माना जाता है। एनआईए के ताबड़तोड़ एक्शन के बाद कई गैंगस्टर या तो अंडरग्राउंड हो गए हैं या फिर योगेश कादियान की तरह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से फरार हो चुके है।
बता दें कि इंटरपोल की ओर से जारी होने वाले रेड कॉर्नर नोटिस को रेड नोटिस भी कहा जाता है। कोई अपराधी पुलिस और जांच एजेंसियों से बचकर किसी दूसरे देश भाग जाता है तो रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर ऐसे अपराधियों के बारे में दुनियाभर की पुलिस को सचेत करने के लिए यह नोटिस जारी किया जाता है।
पंजाब के कुख्यात बंबीहा गैंग से संबंध
योगेश कादियान झज्जर के बेरी गांव का रहने वाला है और छोटी से उम्र में ही शार्प शूटर बन गया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर योगेश पंजाब के कुख्यात बंबीहा गैंग से भी संबंध रखता है.। इंटरपोल की वेबसाइट पर योगेश की पहचान शेयर करते हुए बताया गया है कि उसकी लंबाई 1.72 मीटर और वजन करीब 70 किलो है। इसके साथ ही उसके बालों और आंखों का रंग काला है। इसके साथ ही उसके बाएं हाथ पर एक तिल है। कादियान दिल्ली के दाऊद के नाम से मशहूर नीरज बवाना के करीबी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी बताया जा रहा है।