पुलिस ने दबोचे शार्प शूटर सहित 1 करोड़ की सुपारी लेने वाले
टीम एटूजेड/ मुरादाबाद
आहूजा ग्रुप के एमडी व पीएमएस स्कूल के वित्तीय निदेशक की हत्या की साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तीनो बदमाशो ने हत्या के लिए एक करोड़ रुपये की सुपारी ली थी. राजेश नाम के शार्प शूटर को इसके लिए कुछ रुपये एंडवास दिए थे. पीएमएस स्कूल पर काबिज होने के लिए पहले ट्रस्टी ने दी थी सुपारी. स्कूल में भ्रस्टाचार के मामले में पहले ट्रस्टी को हटाया गया था। मुरादाबाद के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान पीएमएस स्कूल के वित्तीय निदेशक पद के लिए मौजूदा वित्तीय निदेशक मनोज आहूजा उर्फ मोजी और पुराने ट्रस्टी हरिओम अग्रवाल के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. हरिओम अग्रवाल जब इस स्कूल में ट्रस्टी थे तब उन्होंने अपनी पत्नी को स्कूल का प्रधानाचार्य बना दिया था जिसके बाद स्कूल के पैसे का खुल कर दुरुपयोग किया गया ओआर कि भ्रष्टाचार के मामले सामने आये. जिसके बाद स्कूल की कमेटी ने हरिओम को स्कूल के ट्रस्ट पद से वा उनकी पत्नी को हटा दिया गया. स्कूल का नया ट्रस्टी मनोज आहूजा को बनाया गया. तभी से लेकर दोनों ट्रस्टी में विवाद चला आ रहा है. स्कूल के वित्तीय निदेशक पद पर दुबारा बने रहने के लिए हरिओम अग्रवाल ने मनोज आहूजा की हत्या की एक करोड़ में सुपारी तीन बदमाशों को दी गयी. हत्या की सुपारी लेने वाले तीन बदमाशों को पकड़ लिया है, अभियुक्तों ने बताया कि अहूजा ग्रुप के एमडी की हत्या की एक करोड़ रुपए की सुपारी ली थी मगर सफल नहीं हो पाए. पीएमएस स्कूल के चेयरमैन पद को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है प्रार्थी मनोज कुमार आहुजा स्कूल के ट्रस्टी हैं स्कूल के पूर्व हरिओम अग्रवाल थे, अन्य ट्रस्टी शहर के बाहर होने के कारण स्थानीय रूप से विद्यालय का संचालन हरिओम अग्रवाल करते थे. पिछले कई दिनों से मनोज आहूजा कुछ लोगों द्वारा अपना पीछा किए जाने का एहसास हुआ अपनी हत्या की आशंका की भनक लगी तो उन्होंने आनन-फानन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसमे पुलिस ने तीन बदमाश केशव शर्मा, शरद रस्तोगी उमेश भट्ट को गिरफ्तार किया जिन्होंने एक करोड़ की सुपारी ली थी. राहुल नाम के शार्प शूटर उसको हत्या करने के लिए कुछ रुपये एडवांस भी दिए गए थे। हत्या के बाद देना तय किया गया था ।केशव शर्मा पहले भी एक करोड़ रुपये की सुपारी के मामले में देहरादून जेल में बंद रहा है. मुजफ्फरनगर के एक ठेकेदार को जान से मारने की सुपारी ली थी। सी ओ कोतवाली ने बताया क़ि सीएमएस स्कूल एक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान है जिसके पुराने ट्रस्टी हरिओम अग्रवाल को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने के बाद बाकी ट्रस्ट के सदस्यों ने पद से हटाया था और मनोज अहूजा को नया ट्रस्टी बनाया था स्कूल के ट्रस्ट पद पर दोबारा काबिज होने के लिए यह सारा षड्यंत्र रचा गया जिसमें 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।