सफाई कर्मचारी सम्मान-दीपावली मिलन समारोह का आयोजन

-स्वच्छता सेनानियों का सम्मान मेरा अभिमानः जयप्रकाश जे.पी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 26 अक्टूबर।
सदर विधानसभा के सदर बाजार मंडल में स्थित रोशनारा रोड के पारीक भवन में पूर्व महापौर जयप्रकाश की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों का दीपावली मंगल मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जयप्रकाश ने बताया पिछले 10 वर्षों से लगातार दीपावली पर्व को हम सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर उनका सम्मान कर के शुरुआत करते हैं।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी जो कि सुबह 6ः00 बजे उठकर अपने छोटे बच्चों को और बूढ़े मां-बाप को छोड़कर शहर को साफ करने के लिए आते हैं जिनके कारण से शहर गंदगी से बचता है उनके साथ दीपावली मनाने का आनंद ही कुछ और है। हमारे प्रेरणा के स्रोत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। जिन्होंने कुंभ के मेले में सफाई कर्मचारियों के चरण धोकर एक संदेश दिया कि हमारे देश का शोषित, पीड़ित, वंचित सामाज हमारे लिए सर्वोपरि है। उसको आगे लाना और सम्मान देना और उसकी मदद करना यह हमारा कर्तव्य है।
जय प्रकाश ने कहा कि मोदी जी का मूल मंत्र है सेवा, सुशासन और जल कल्याण। उसी से प्रेरित होकर हम अपने सफाई कर्मचारी तथा अन्य कर्मचारियों के साथ दिवाली मंगल मिलन का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में कमल सिंह, नितेश राजपूत, विपिन रूखड़, शरद सागवान, प्रदीप बैरवा, बिशम्बर वशिष्ठ, अतुल जैन, चंद्र मोहन शर्मा, विल्सन सैनी, दीपक मित्तल, अरुण कुमार दहिया, सत्यभान सिकरवार, इशू गोयल, शिवम जिंदल, सोमदत्त शर्मा, गीता सक्सेना, सुरेश दोदवाल, दुलीचंद, बृजमोहन चंदेलिया, सुमन शर्मा, मुरारी लाल सहित सभी कार्यकर्ता और समाज के प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।