‘भागीरथी सम्मान’ समारोह का आयोजन

-भागीरथी सामाजिक-सांस्कृतिक मंच ने किया समारोह का आयोजन

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली।
भागीरथी सामाजिक सांस्कृतिक मंच ने सामाजिक क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया। नइ दिल्ली के गोल मार्केट स्थित मुक्त धारा सभागार में आयोजित इस समारोह में विभिन्न कार्यक्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश ने विभिन्न विभूतियों को शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पंडित सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री जितेंद्र तोमर, निगम पार्षद शरद कपूर, डॉ आर बी सिंह सहित बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सम्मानित किया जाने से उसके अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है, और भविष्य में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। इसलिए समय समय पर समाज में बेहतर कार्य करने वालों को सम्मनित किया जाना चाहिए।
पंडित सुरेश शर्मा ने सम्मानित होने वाली विभूतियों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में सफदरजंग अस्पताल के पूर्व इंचार्ज डॉ सैयद अहमद खान, डॉ राजेश कुमार, उत्तर रेलवे के पीआरओ आरके राणा, जीटीबी अस्पताल के लैब टैक्नीशियन गुलाम रब्बानी, एमसीडी हेल्थ डिपार्टमेंट के सीएमओ डॉ आरसी पाराशर, डॉ संदीप गुप्ता, धीरज कुमार, गौरी शंकर, अमित कुमार, चैतन्य नंदा, बबीता, सीमा पांडेय, शक्ति ढींगरा आदि लोगों को सम्मानित किया गया।