नामांकन से पहले ही शुरू हुआ CONGRESS उम्मीदवारों का विरोध…चुनाव से पहले ही बिखरने लगी पार्टी

-उदित राज और कन्हैया कुमार के विरोध में कांग्रेसी, प्रदेश प्रभारी को सुनाई खरीखोटी

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 22 अप्रैल।
राजधानी दिल्ली में कांग्रेस (Congress) की हालत पहले से ही बहुत ज्यादा पतली है। अब आम आदमी पार्टी (AAP) के भरोसे दिल्ली में अपने पैर जमाने की सोच रहे कांग्रेस नेतृत्व को बड़ा झटका लगा है। तीन में से दो उम्मीदवारों का विरोध कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में भारी पड़ सकता है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस (Delhi Pradesh Congress) के नेताओं ने अपने ही लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) में उतरे प्रत्याशियों का विरोध करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) और कन्हैया कुमार (Kanhiya Kumar) को ‘बाहरी’ बताकर विरोध कर रहे हैं और पार्टी आलाकमान से इन दोनों उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाये कि ‘बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा।’’ यह विरोध प्रदर्शन उत्तर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज के खिलाफ किया गया। दूसरी ओर उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार के खिलाफ भी पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी बताई जा रही है। पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने तो खुलेआम कन्हैया कुमार को पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने पर अपना विरोध जताया है।
बता दें कि रविवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के दिल्ली स्थित आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में ज्यादातर पूर्व विधायकों के साथ प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी मौजूद थे। इस बैठक में करीब करीब सभी पूर्व विधायकों ने उदित राज और कन्हैया कुमार को बाहरी बताते हुए इनके नाम वापस लेने की मांग की थी। कांग्रेस के कई नेताओं के साथ दीपक बाबरिया की नोंकझोंक हुई और कई नेताओं ने बाबरिया को जमकर खरीखोटी सुनाई।
गौरतलब है कि उदित राज 2014 में बीजेपी के टिकट पर उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद चुने गये थे। परंतु 2019 में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था। इस नाराजगी में वह कांग्रेस में शामिल हो गये थे। मूलतः रामनगर के रहने वाले उदित राज को पार्टी ने उन्हें उत्तर पश्चिमी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया है। दूसरी ओर कन्हैया कुमार 2019 का लोकसभा चुनाव सीपीआई के टिकट पर बिहार की बेगू सराय सीट से लड़े थे, परंतु वहां उनकी दाल नहीं गली थी। इस बार कांग्रेस ने उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
कन्हैया-उदितराज को लेकर कांग्रेस में बिखरावः प्रवीण शंकर
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि एक ओर दिल्ली के कांग्रेसी आम आदमी पार्टी से गठबंधन के पार्टी नेतृत्व के दबाव से हतोत्साहित थे तो अब कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा घोषित दो प्रत्याशियों कन्हैया कुमार एवं उदित राज को लेकर रोष है। राजनीतिक सूत्र एवं पत्रकारों से मिल रही जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार एवं उदित राज को लेकर दिल्ली के कांग्रेस नेताओं में रोष है और उन्होने अपने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को विरोध दर्ज कराया है। एक वरिष्ठ पूर्व सांसद की कन्हैया कुमार से कहा-सुनी की भी खूब चर्चा है।