राम मनोहर लोहिया अस्पताल से मुकेश शर्मा की सेवा निवृत्ति

-30 अप्रेल को आयोजित एक कार्यक्रम में पायी सेवाओं से निवृत्ति

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 30 अप्रैल।
करीब 40 वर्षों की सेवा के बाद मंगलवार को मुकेश शर्मा डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल से सेवा निवृत हो गये। अस्पताल के एक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके सह कर्मियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेवा काल के दौरान उन्हें अपने सह कर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।
गौरतलब है कि मुकेश शर्मा ने 13 अगस्ता 1984 को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अपनी नौकरी शुरू की थी। इसके पश्चात उन्होंने अस्पताल में कई जिम्मेदारियों को संभाला। मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव के मुकेश शर्मा अपने सेवा काल के दौरान डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल की यूनियन में महासचिव और जाकू के सचिव रहे हैं। वर्तमान में ऑल इंडिया हेल्थ एंपलॉयीज एंड वर्कर्स कॅन्फेडरेशन के महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
मुकेश शर्मा कई सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ भी जुडे हुए हैं। उन्होंने इस मौके पर कहा कि वह अपने सेवा कार्य को जारी रखेंगे।