MCD: IUF को लेकर विवादों में रही डॉक्टर को ‘कस्तूरबा’ की कमान

-डॉ. संगीता नांगिया को डीएचए की पोस्ट से हटाकर बनाया कस्तूरबा अस्पताल का मेडिकल सुपरिंटेंडेंट
-बिना पीपीई किट आये स्टाफ के सेलरी अकाउंट से लाखों रूपये जारी करने वाली डॉ. अन्नू कपूर ही संभालेंगे हिंदू राव अस्पताल

हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली
तीन निगमों को मिलाकर एक हुए दिल्ली नगर निगम में बदलाव का दौर जारी है। लेकिन जिन अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, उससे नगर निगम के कामकाज में कोई बड़ा उलटफेर होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। गुरूवार को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में कई अस्पतालों के नये मेडिकल सुपरिंटेंडेंट्स की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। लेकिन पहले से विवादों में रहे कई डॉक्टर्स को इस सूची में फिर से बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं, जो पहले से ही आर्थिक और विभिन्न तकनीकी विवादों में घिरे हुए हैं।
नये आदेश के अनुसार अब डॉ संगीता नांगिया को निदेशक अस्पताल प्रशासन (डीएचए) के पद से तो हटाया गया, लेकिन अब उन्हें कस्तूरबा अस्पताल का मेडिकल सुपरिंटेंडेंट बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले भी डॉक्टर संगीता नांगिया इस अस्पताल में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के पद पर रह चुकी हैं। उनके पिछले कार्यकाल के दौरान इसी अस्पताल में महिलाओं के कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित आईयूआई तकनीकी शुरू करने पर बड़ा विवाद रहा है।
खास बात है कि इस अस्पताल में आईयूआई तकनीक से संबंधित उपकरणों की खरीद पर भारी धनराशि खर्च की गई थी। लेकिन इस तकनीक से महिलाओं के गर्भधारण के जरिये इलाज करने की प्रक्रिया को अब तक संबंधित संस्थानों से मंजूरी नहीं मिली है। डॉक्टर संगीता नांगिया के डीएचए के कार्यकाल के में भी कई विवाद रहे हैं।
वहीं डॉक्टर अन्नू कपूर नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल की जिम्मेदारी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट बतौर संभालती रहेंगी। उनके नाम सबसे बड़ा विवाद है कि उन्होंने कोरोना काल में एक कंपनी से पीपीई किट की खरीदारी के लिए अस्पताल के कर्मचारियों के सेलरी अकाउंट में से एडवांस बतौर लाखों रूपये का भुगतान कर दिया था। वह कंपनी पीपीई किट मुहैया कराने में विफल रही। जब इस भुगतान को लेकर विवाद शुरू हुआ तो कई महीने बाद यह राशि नगर निगम को वापस मिल सकी थी।
इनके अतिरिक्त डॉक्टर सुमन लता को गिरधर लाल प्रसूति अस्पताल का मेडिकल सुपरिंटेंडेंट बरकरार रखा गया है। पीबीआईपीएमटी अस्पताल के एमएस की जिम्मेदारी डॉ. मानसी आनंद, बालकराम अस्पताल के एमएस की जिम्मेदारी डॉ रजनी खेडवाल और स्वामी दयानंद अस्पताल के एमएस की जिम्मेदारी डॉ मुकेश कुमार को दी गई है। डॉ मुकेश कुमार इससे पहले पूर्वी दिल्ली नगर निगम में डीएचए के पद पर थे।
4 एडीशनल डीएचए और 4 डिप्टी डीएचए बनाये
डॉ. विभा वर्मा को एडीशनल डीएचए-1, डॉ. मंजू मित्तल को एडीशनल डीएचए-2, डॉ. अक्षय धर्माथ को एडीशनल डीएचए-3 और डॉ अनुज माथ्ज्ञुर को एडीशनल डीएचए-4 की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अब दिल्ली नगर निगम में 4 डिप्टी डीएचए बनाये गये हैं। डॉ. नंदिनी सोइन को डिप्टी डीएचए-1, डॉ. सुब्रत कुमार रॉय को डिप्टी डीएचए-2, डॉ. अल्का गुप्ता को डिप्टी डीएचए-3 और डॉ. समिता सरदाना को डिप्टी डीएचए-4 बनाया गया है।