-5 दिन की छुट्टी पर 28 दिन के लॉकडाउन की सिफारिश पर विचार!
-जीओएम ने की भीड़़ वाले स्थानों की ड्रोन से निगरानी की सिफारिश
टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली सहित देशभर में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। देशभर के सात मुख्यमंत्रियों ने केंद्र की मोदी सरकार से अपील की है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए। हालांकि एक वर्ग चाहता है कि 15 अप्रैल से लॉकडाउन को खोल दिया जाए। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार के मंत्रियों के समूह ने सिफारिश की है कि यदि लॉकडाउन खोला जाता है तो 15 मई तक के लिए मॉल, स्कूल, धार्मिक स्थलों सहित भीड़ जुटने वाले स्थानों को पूरी तरह से बंद रखा जाए।
कोरोना वायरस संकट को लेकर बनाए गए केंद्रीय मंत्रियों के समूह ने कहा है कि भले ही लॉकडाउन आगे नहीं बढ़े लेकिन 15 अप्रैल से 15 मई तक के लिए देश के सभी शैक्षिक संस्थान और समूहिक रूप से की जाने वाली सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक गतिविधियों पर रोक जारी रहे। इस दौरान मॉल भी बंद रखे जाएं।
ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (मंत्रियों के समूह) का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे हैं। इसमें गृह मंत्री अमित शाह व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हैं। मंत्रियों के समूह ने चर्चा के बाद तय किया है कि वर्तमान लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी धर्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल्स और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, जिम, रेस्तरां, क्लबों, सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों आदि को कम से कम अगले चार सप्ताह तक बंद रखा जाए। हालांकि 14 अप्रैल से पहले इस सिफारिश और मुख्यमंत्रियों की सिफारिश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निर्णय लेकर घोषणा करेंगे।
ड्रोन के जरिए सर्विलांस की सिफारिश
मंत्रियों के समूह (जीओएम) ने सिफारिश की है कि सभी तरह के पब्लिक प्लेसेज जैसे धर्मस्थल या मॉल्स की सर्विलांस ड्रोन्स के जरिए कराई जाए। इससे न केवल हालिया तबलीगी जमात प्रकरणों पर रोक लगेगी। बल्कि लॉकडाउन की तरह बंदिशों को तोड़ने वालों पर भी नजर रखी जा सकेगी।
आगे होगा 28 दिन का लॉकडाउन!
कुछ देसी-विदेशी संगठनों ने सरकार को 15 अप्रैल को लॉकडाउन खोले जाने और 5 दिन की छूट के बाद फिर से 28 दिन का लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की है। इसके बाद फिर लॉकडाउन से 5 दिन की छूट और इसके बाद फिर से 14 दिन का लॉकडाउन किए जाने की भी सिफारिश की गई है। यानी एक बार फिर से 20 अप्रैल से 15 मई तक के लॉकडाउन किया जा सकता है।
विचार कर रही मोदी सरकार
केंद्र की मोदी सरकार कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रही हैं आने वाले दिनों में कितने दिनों का लॉकडाउन रखा जाए या फिर क्या-क्या बंदिशें चालू रखी जाएं? माना जा रहा है कि इन सभी बातों पर विचार के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 या 14 अप्रैल को आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे।