-ठाकरे परिवार के सामने बड़ी चुनौती, कांग्रेस की भी बढ़ी मुश्किलें
हीरेंद्र सिंह राठौड़/ नई दिल्लीः 27 अक्टूबर।
महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी समर में ठाकरे परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने शिवसेना को स्थापित करने वाले बाला साहेब ठाकरे के पुत्र और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र एवं विधायक पुत्र आदित्य ठाकरे के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। शिंदे ने मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से मिलिंद देवड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। शिवसेना ने रविवार को अपने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे संजय निरूपम को महाराष्ट्र की दिंडोशी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।
बता दें कि राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा इस वर्ष की शुरूआत में कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गये थे। खास बात है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रस के साथ एनसीपी की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं। उन्होंने 2019 के विधानसभा चनाव में यहां से जीत हासिल की थी। खास बात है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देवड़ा को वर्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रभार सोंपा गया था।
गौरतलब है कि कट्टर कांग्रेसी रहे संजय निरूपम पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गये थे। अब शिवसेना ने उन्हें दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है। यह विधानसभा सीट मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है। 2008 में हुए परिसीमन के दौरान यह सीट अस्तित्व में आई थी। खास बात है कि अब तक इस सीट पर बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना का इस सीट पर अधिकार था। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के पुत्र नीलेश राणे को शिवसेना ने कुडाल विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि इससे पहले 23 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने अपने 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में वोट डाले जायेंगे। खास बात है कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पचपाखड़ी सीट से इस बार के चुनाव में उम्मीदवार हैं और इससे भी खास बात यह है कि वह 2009 से इस विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करते आ रहे हैं। चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।