-फरवरी में 8 दिन के लिए बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, बुध-शुक्र होंगे प्रसन्न
आचार्य रामगोपाल शुक्ल/ नई दिल्लीः 1 फरवरी।
छह राशि के जातकों की किस्मत खुलने जा रही है। आगामी 12 फरवरी को मकर राशि में लक्ष्मी नारायण योग बनने जा रहा है। लक्ष्मी नारायण योग 12 फरवरी से 20 फरवरी तक यानी 8 दिन के लिए रहेगा। लक्ष्मी नारायण योग के चलते 12 में से 6 राशि के जातकों पर बुध और शुक्र की कृपा होगी। जिसकी वजह से रातोंरात ऐसे जातकों की किस्मत चमक सकती है।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब किसी भी राशि में ग्रहों के राजकुमार बुध और सुख-सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र की युति होती है, तो लक्ष्मी नारायण योग बनता है। इस योग पर जब देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि पड़ती है तो लक्ष्मी नारायण योग और भी अधिक लाभदायक एवं शक्तिशाली हो जाता है।
बता दें कि बुध देव 1 फरवरी को 2ः29 बजे मकर राशि में गोचर कर चुके हैं। वह 20 फरवरी को 06ः07 बजे तक यहां विराजमान रहेगे। शुक्र ग्रह मकर राशि में 12 फरवरी को प्रातः 05ः00 बजे प्रवेश करेगा और वह 7 मार्च को 10ः55 बजे तक रहेगा। मकर राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति 20 फरवरी तक रहेगी। इसके चलते लक्ष्मी नारायण योग 12 फरवरी से 20 फरवरी तक रहेगा।
आप भी जानिये कि कौनसी राशियों के जातकों को मिलेगा बुध-शुक्र की युति का लाभ?
मेष (ARIES): मकर राशि में बनने वाले लक्ष्मी नारायण योग से मेष राशि के जातकों को बड़े फायदे हो सकते हैं। करियर की दृष्टि से आपकी किस्मत चमक सकती है। शुक्र और बुध के शुभ प्रभाव के कारण आपको अचानक धन लाभ होगा और आय के नए स्रोत बनेंगे। पहले से फंसा हुआ धन आपको वापस मिलने का योग बन रहा है। आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। इस राशि के लोगों को कोई बड़ा पद मिल सकता है या फिर कोई बहुत अच्छी नौकरी मिल सकती है। इन 8 दिनों में आप निवेश करते हैं तो वह भी आपके लिए फायदेमंद होगा।
मिथुन (GEMINI) 12 फरवरी से मकर राशि में बनने वाला लक्ष्मी नारायण योग आपके जीवन में धन का आगमन करा सकता है। आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा होगी, धन-दौलत में बढ़ोत्तरी होगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है या वेतन में वृद्धि हो सकती है। व्यापारियों पर बुध की कृपा होगी, जिससे उनको बड़ा मुनाफा कमाने का अवसर प्राप्त होगा। गोचरकाल के दौरान आपको कोई नया काम करना है या कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल रहेगा। ज्यादा सोच-विचार के बिना ही काम शुरू कर सकते हैं।
कर्क (CANCER): आपकी राशि के जातकों के लिए मकर राशि में बनने वाला लक्ष्मी नारायण राजयोग बेहद लाभदायक साबित होगा। यह राजयोग आपकी राशि के सातवें भाव में बनने जा रहा है। इस दौरान शादीशुदा लोगों का जीवन शानदार एवं खुशियों से भरा रहेगा। कारोबार में शुभ परिणाम हासिल होंगे और मनचाही तनक्की प्राप्त करेंगे। साझेदारी में कारोबार करने वालों को इस गोचरकाल के दौरान अच्छा लाभ प्राप्त होगा। यदि आप अविवाहित हैं तो आपके लिए विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं।
कन्या (VIRGO): आपकी राशि के जातकों को मकर राशि में बनने वाले लक्ष्मी नारायण योग के कारण कई शुभ फल प्राप्त होंगे। नौकरी और बिजनेस करने वाले जातकों की वित्तीय स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है। इन 8 दिनों में आपका बैंक बैलेंस बढ़ा हुआ होगा। धन की कमी खत्म होगी। गोचरकाल के दौरान आपको आय के स्रोत विकसित करने के मौके मिलेंगे। आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी। आपको अपने खानपान पर संयम रखना होगा।
धनु (SAGITTARIUS): धनु राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण योग जीवन में सुख समृद्धि बढ़ाने वाला है। आपको करियर में इस दौरान अप्रत्याशित सफलता मिलने की संभावना है। आपके परिवार का कोई व्यक्ति इस दौरान विदेश यात्रा पर जा सकता है। आपके लिए भी कहीं से अच्छी नौकरी का बुलावा आ सकता है। आपके लिए धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं और आपको जीवनसाथी से भी हर प्रकार का सहयोग प्राप्त होगा।
मकर (CAPRICORN): मकर राशि वालों के लिए लक्ष्मी नारायण योग आपके लग्न भाव में बनने जा रहा है। इससे आपको इस योग की वजह से करियर में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे और आपको अचानक कहीं से धन प्राप्ति हो सकती है। जमीन का कोई सौदा पक्का कर सकते हैं या फिर गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। इस दौरान कारोबार में आप कोई बड़ी डील कर सकते हैं। आपके लिए आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। कार्यालय में आपके काम को देखकर आपको प्रमोशन दिया जा सकता है।