-30 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी, 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल


ये दिसंबर का अंतिम और जनवरी माह का प्रथम सप्ताह है। इसी सप्ताह साल 2025 की शुरूआत हो रही है। इस सप्ताह चंद्रमा की स्तिथि बदल रही है। चंद्रमा 30 से 31 दिसंबर तक धनु राशि में गोचर करेगा, 01 और 02 जनवरी को कुम्भ राशि और 03, 04 और 05 जनवरी को मकर राशि में गोचर करेगा।
आप भी जानें 30 दिसंबर, 2024 से 05 जनवरी, 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल
मेषः सप्ताह की शुरुआत में शत्रु, ऋण और रोग से संबंधित मुद्दों को हल करने में परेशान रहेंगे। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल अपनी नीच राशि कर्क में गोचर कर रहा होगा और अपनी उच्च की नज़र आपके करम भाव में होगी। ऐसी योजनाओं को क्रियान्वित करने में आप व्यस्त रहेंगे। परन्तु ऐसी योजनाएं सफल नहीं हो पायेंगी। योजनाओं की असफलता आपमें उत्साह की कमी कर सकती है। ऐसी योजनाओं को स्थगित करना ही लाभकारी रहेगा अन्यथा नुकसान हो सकता है। सप्ताह के मध्य के दिनों में संकेत मिल रहा है कि दांपत्य जीवन में अनुकूलता न रहने से आपको कुछ मुद्दों में असफलता मिल सकती है। हालांकि सप्ताह का शेष भाग अधिक निराशाजनक रहेगा फिर भी कुछ अचानक वित्तीय लाभ होने से आपकी खुशी और विश्वास बना रहेगा। इस समय गुप्त लाभ होने से आपकी कुछ निराशा दूर होगी।
शुभ दिनः बुधवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 01 व 03
उपायः रोज़ घर से पीला चंदन का तिलक करके निकले।
वृषः सप्ताह की शुरुआत में संकेत मिल रहे हैं कि आपको संतान, स्वास्थ्य और भावनात्मक संबंधों से संबंधित कुछ अनावश्यक चिंता जो परेशान कर रही थी उनसे आपको राहत मिलेगी। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी शुक्र शनि देव के साथ कुम्भ राशि में गोचर कर रहा होगा। सप्ताह के मध्य दिनों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, कम ऊर्जा, कम आत्मविश्वास, उत्साह कम और शत्रु अधिक प्रबल रहेंगे। ऋण और कानूनीं मुद्दे व्यर्थ के दबाव का कारण बन सकते हैं। सप्ताह के अंतिम भाग में वैवाहिक आनंद प्राप्ति की उम्मीद बन रही है परन्तु यह अपेक्षाओं के अनुरुप नहीं रहेगी। प्रयास करने से आपसी संबंध कुछ बेहतर हो सकते हैं। इसके साथ ही जीवनसाथी के साथ गलतफहमी का अंत होने की संभावना बन रही है।
शुभ दिनः सोमवार और गुरुवार
शुभ तिथिः 30 व 02
उपायः ग़रीबो को रोज़ चाय या गर्म दूध पिलाए।
मिथुनः सप्ताह की शुरुआत में आपका अपने पैतृक स्थान और मां के साथ जुड़ाव रहेगा। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी बुध वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा होगा। आप अपनी माता के आशीर्वाद और परिवार के सहयोग से धन अर्जित करेंगे। इस समय आपको कुछ मानसिक तनाव भी होगा। सप्ताह के मध्य में भाग्य का सहयोग मिलने से व्यावसायिक जीवन और आय प्राप्ति के लिए शुभ रहेगा। संतान का समर्थन, शैक्षिक क्षेत्रों से लाभ और भावनात्मक संबंध इस अवधि में उच्चतम रहेंगे। सप्ताह का शेष भाग संकेत दे रहा है कि आपका स्वास्थ्य समस्याओं, ऋण और मुकदमेबाजी से संबंधित मुद्दों को सुलझाने में पैसा खर्च हो सकता है। अचानक से आपके खर्च बढ़ सकते हैं। आप किसी यात्रा पर जायेंगे। यात्राएं भी आपकी आय में वृद्धि करेंगी।
शुभ दिनः मंगलवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 31 व 03
उपायः गौ माता को 5-5 डली गुड का दान करे।
कर्कः सप्ताह के आरम्भ की अवधि सामाजिक गतिविधियों के लिए शुभ रहेगी। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी चंद्रमा 30-31 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेगा, 01 और 02 जनवरी को कुम्भ राशि में गोचर करेगा, 03-04 और 05 जनवरी को मकर राशि में गोचर करेगा। ये गतिविधियां आपको शत्रुओं और कानूनी मुद्दों पर विजय प्राप्त करने में सहयोग देंगी। इसके अलावा यह अवधि शिक्षा, व्यापार और नौकरी से संबंधित प्रतियोगिता में सफलता पाने में बेहद अनुकूल रहेगी। सप्ताह के मध्य में संकेत मिल रहे हैं कि माता के बेहतर समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद से आय क्षेत्रों में भी बढ़ोत्तरी होगी। पैतृक स्थान पर, परिवार के सदस्यों के निकट रहने से आपको इनका सहयोग मिलेगा, यह आपके कायों के लिए फायदेमंद रहेगा। वाहन और घर के रख-रखाव पर धन खर्च हो सकता है। सप्ताह का अंतिम भाग संकेत दे रहा है कि आप शिक्षा, बच्चों, जोखिमपूर्ण क्षेत्रों में निवेश, मनोरंजन और प्रेम संबंध पर धन खर्च करेंगे। सप्ताह भर आपका स्वास्थ्य सही रहेगा और आत्मविश्वास भी नीचे नहीं आएगा।
शुभ दिनः सोमवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 30 व 03
उपायः पक्षियों के लिए घर के बाहर पानी रखे।
सिंहः सप्ताह आरम्भ में संकेत मिल रहे हैं, कि पारिवारिक दायित्वों का आप कुशलता से निर्वाह करेंगे। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी सूर्य धनु राशि में गोचर कर रहा होगा और शुभ ग्रहों की नज़र आपकी राशि पर बनी रहेगी। पारिवारिक प्रगति के विषयों पर आप दोनों हाथों से खर्च करेंगे। सप्ताह के मध्य में आपको दोस्तों और रिश्तेदारों का सहयोग मिलने से आनंद का अनुभव होगा। आपको दोस्तों, रिश्तेदारों और र्भाइ-बहन सहित अपने परिवार के सभी सदस्यों का समर्थन प्राप्त होगा। मित्रों के साथ आकर्षक पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने के अवसर प्राप्त होंगे। सप्ताह के अंतिम भाग में संकेत मिल रहे हैं कि आपको अपनी मां के स्वास्थ्य, अपने वाहन और घर के रख-रखाव पर धन खर्च करना पड़ सकता है। आपके अपने पैतृक स्थान पर जाने के संयोग बन सकते हैं लेकिन कुछ मानसिक परेशानियों के रहते आप खुश नहीं रहेंगे। आपके मिजाज (मूड) में शीघ्र परिवर्तन की समस्याएं सामने आ सकती हैं। आपको सलाह दी जाती है कि इस समय में र्कोइ नया कार्य हाथ में न लें और यात्राओं पर भी जाने से बचें ताकि धैर्य बरकरार रहें तथा अनावश्यक मानसिक तनाव आप पर प्रभावी न हो पाये।
शुभ दिनः मंगलवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 31 व 03
उपायः रोज़ मंदिर में शिवलिंग पर 3 लोटे जल स्नान कराए।
कन्याः सप्ताह आरम्भ में आपके मन पर अतिरिक्त दबाव घरेलू सुखों में कमी और पारिवारिक सदस्यों में आपसी स्नेह की कमी करेगा। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी बुध वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा होगा। आपको ऐसे में आत्मविश्वास और कार्यकुशलता को बरकरार रखना होगा। मां और जीवनसाथी के साथ संबंध उत्कृष्ट रहेंगे। सप्ताह के मध्य में वित्तीय स्थिति प्रबल, मानसिक शांति और परिवार में सद्भाव की बेहतर संभावनाएं रहेंगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ विशेष रुप से जुड़ेंगे। हर र्कोइ आपके मिलनसार व्यवहार, शिष्टाचार और मधुर बातचीत के कारण आपसे प्रसन्न रहेगा। सप्ताह के शेष भाग में परिजनों और सामाजिक जीवन में संबंध बेहतर होंगे। आप अपने सामाजिक व्यवहार और सामाजिक वातावरण में बदलाव लाने के लिए बहुत प्रयासरत रहेंगे। अपने आसपास के वातावरण में आवश्यक सुधार लाने की कोशिश करेंगे। संक्षेप में कहें तो आपकी सामाजिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी।
शुभ दिनः बुधवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 01 व 03
उपायः रोज़ ग़रीबो 500हउ चीनी का दान करे।
तुलाः सप्ताह की शुरुआत आपके स्वास्थ्य, खुशी, आत्मविश्वास और धैर्य के लिए अनुकूल नहीं है। क्यूंकि इस समय अपका राशि स्वामी शुक्र कुम्भ राशि में शनि देव के साथ गोचर कर रहा होगा, शुभ और अशुभ ग्रहों का कॉम्बिनेशन आपकी राशि में बना होगा। महत्वपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करना मुश्किल होगा क्योंकि कायों में अवांछित बाधाएं आ सकती हैं। सप्ताह मध्य से पूर्व आपको धैर्य बरकरार रखने की सलाह दी जाती है परन्तु इस समय र्कोइ भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से आपको बचना होगा। सप्ताह के मध्य का समय आपके उत्साह की बहाली के लिए अनुकूल है। भाग्य के मार्ग में बाधाएं बनी रहेंगी। सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने से अतंतः सफलता आपके साथ रहेगी। सामाजिक जीवन से संबंधित मुद्दों को निपटने में आपका व्यावहारिक दृष्टिकोण व्यर्थ साबित नहीं होगा। विशेष रुप से सप्ताह के अंततः में आपको आश्चर्यजनक रुप से परिवार का समर्थन प्राप्त होने से आपको ऐसे सभी मुद्दों को सुलझाने में मदद मिलेगी और आप एक सफल व्यक्ति के रुप में उभरेंगे। सप्ताह का अंतिम भाग परिवार के सदस्यों के साथ संबंधों को मजबूत करेगा। यह समय विशेष रूप से आपको संतोषजनक वित्तीय लाभ और परिवार में खुशहाली के लिए अनुकूल रहेगा।
शुभ दिनः मंगलवार और गुरुवार
शुभ तिथिः 31 व 02
उपायः रोज़ शिवलिंग पर कच्चे दूध और शहद से स्नान कराए
वृश्चिकः सप्ताह की शुरुआत में आपको वित्तीय लाभ, आय के नए स्रोतों के सृजन की संभावना बन रही है। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी मंगल अपनी नीच राशि कर्क में गोचर कर रहा होगा और शुभ ग्रहों की नज़र आपकी राशि पर बनी होगी। यह समय आर्थिक पक्ष से उत्कृष्ट रहेगा। परिवार के सदस्यों, बच्चों और र्भाइ-बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। आपकी सेहत कमजोर रहेगी। सप्ताह के मध्य में महत्वपूर्ण कायों में विफलता से आपकी खुशी, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य प्रभावित होगा। आपको सलाह दी जाती है कि आप धैर्य न खोयें। साथ ही आपको अपने अनावश्यक खर्चों और व्यर्थ की चिंताओं पर नियंत्रण रखना होगा। ध्यान और व्यायाम कर आप चंद्र के नकारात्मक प्रभाव को दूर कर सकते हैं। सप्ताह का अंतिम भाग मानसिक शांति, आत्मविश्वास और सामान्य स्वास्थ्य की बहाली के लिए अनुकूल है। जीवनसाथी और मां के साथ संबंधों में भी सुधार होगा।
शुभ दिनः मंगलवार और शनिवार
शुभ तिथिः 31 व 04
उपायः रोज़ एक पाठ बजरंग बान का पाड़ करे।
धनुः सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र में आपको अपनी प्रगति या पदोन्नति से जुड़ी र्कोइ खबर प्राप्त हो सकती है। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु वृष राशि में गोचर कर रहा होगा। यह आपको और आपके परिवार को प्रसन्नता देगी। इसके फलस्वरुप आपकी पारिवारिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। सप्ताह के मध्य में आपको अपने बड़े र्भाइ-बहनों का समर्थन, सहयोग और स्नेह मिलेगा। व्यापार में अधिक वित्तीय लाभ की उम्मीद बन रही है। आपकी माता का समर्थन भी आपके धन प्रवाह में वृद्धि करेगा। सप्ताहांत के कुछ दिन आपकी प्रसन्नता के लिए अनुकूल नहीं रहेंगे। आप मिजाज की समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं। आपके कार्य पूरे नहीं होंगे और आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। अनावश्यक खर्चों पर आपको नियंत्रण रखना होगा।
शुभ दिनः सोमवार और बुधवार
शुभ तिथिः 30 व 01
उपायः गरीबो को गरम कपड़े दान करे।
मकरः सप्ताह के आरम्भ के दिनों में आपके यात्राओं पर जाने की संभावनाएं बन रही हैं। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी शनि अपनी दूसरी राशि कुम्भ में राशि शुक्र देव के साथ गोचर कर रहा होगा। इससे वर्तमान में बने तनाव पर काबू पाने में आप सफल रहेंगे। आपके पिता का समर्थन और प्रोत्साहन आपको आत्मविश्वास बनाए रखने में सहयोग करेगा। सप्ताह का मध्य भाग पदोन्नति और हस्तांतरण की संभावनाओं का संकेत दे रहा है। कार्यक्षेत्र में आपके दायित्वों का विस्तार होगा, कार्यभार बढ़ेगा। अतिरिक्त जिम्मेदारियां होने से आप अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं रहेंगे। व्यापारिक यात्राओं के परिणाम औसत स्तर के रहेंगे। सप्ताह के शेष दिनों में लाभ औसत स्तर के रहेंगे। सौदों को मुनाफे में बदलने के लिए आप र्कोइ कसर नहीं छोड़ेंगे। आप बड़े र्भाइ से सहयोग समर्थन की अपेक्षा रखेंगे। वो आपको सहयोग और समर्थन देंगे परन्तु यह आपके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा।
शुभ दिनः गुरुवार और शुक्रवार
शुभ तिथिः 02 व 03
उपायः शनि मंदिर जा कर सरसों का तेल चढ़ाए।
कुम्भः सप्ताह के शुरुआत की अवधि आपकी सेहत के लिए शुभ नहीं रहेगी। परिस्थितियां विपरीत बनी हुई हैं अतः सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी शनि आपकी ख़ुद की राशि कुंभ में शुक्र देव के साथ गोचर कर रहा होगा। अपनी नए उद्यम शुरू करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। आपको महत्वपूर्ण कायों के मध्य आने वाली बाधाओं के कारण आपके मूड (मिजाज) में बदलाव की समस्याएं आ सकती हैं। सप्ताह का मध्य भाग आपके पिता, दूरस्थ अवधि की लाभकारी रहने वाली व्यावसायिक यात्राओं और धार्मिक कायों के लिए अनुकूल रहेगी। आपके नियमित रुप से धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने की संभावना बन रही है। आप प्रार्थना, ध्यान संबंधी क्रियाओं, साँस लेने के व्यायाम, योग, उच्च शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों में रुचि लेंगे। सप्ताह का अंतिम भाग कायों के लिए उत्तम बना हुआ है। आपको अधीनस्थों से वांछित समर्थन प्राप्त होगा। आपके उत्कृष्ट कायों के लिए आपको उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके व्यापार और लाभ में वृद्धि होगी।
शुभ दिनः मंगलवार और बुधवार
शुभ तिथिः 31 व 01
उपायः ग़रीबो को काले चने का दान करे
मीनः सप्ताह के शुरु में आपकी अपने जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बहुत अच्छा रहेगा। क्यूंकि इस समय आपका राशि स्वामी गुरु वृष राशि में गोचर कर रहा होगा। साथ ही इस समय साझेदारों से भी संबंध बेहतर रहेंगे। वैवाहिक जीवन में आनंद बेहद रोमांचक रहेगा। सप्ताह के मध्य के दिन आपके स्वास्थ्य और मन की स्थिति के लिए अशुभ हैं लेकिन कार्यों के हालत में सुधार होने की संभावना है। आपको आक्रामक न होने की सलाह दी जाती है। कायों को आत्मविश्वास के साथ करें। आप अपने जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। सप्ताह के अंतिम भाग में आपकी स्थिति में सुधार के संकेत मिल रहे हैं। स्वयं में स्फूर्ति लाने के लिए आप जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटन स्थल की यात्रा पर जायेंगे। यह यात्रा दांपत्य जीवन में अनुकूलता बढ़ाएगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी। तनाव से यह आपको राहत देगा। साझेदारों के साथ संबंधों की बेहतरी के लिए यह अच्छा समय है।
शुभ दिनः सोमवार और गुरुवार
शुभ तिथिः 30 व 02
उपायः रोज़ सुबह नहाते समय अपनी बाल्टी में थोड़ी सी हल्दी मिक्स करके नहाएं।
-ज्योतिषी शिवम गोयल
(कुंडली एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ)
मोबाइलः 9413247699 ट्विटरः @AstrologerSS8
(यह आलेख भारतीय सनातन परंपरा एवं ज्योतिषीय सिद्धांतों पर आधारित है और जनरूचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसके लिए कोई विशेष दावा नहीं है। अपने समाचार, लेख एवं विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करेंः- ईमेलः newsa2z786@gmail.com मोबाइलः 9810103181)