IVP नेता मुकेश गोयल ने किया भड़ोला गांव का दौरा, अधिकारियों को दिये सफाई पर विषेश ध्यान देने के निर्देश

-सिविल लाइंस जोन के डिप्टी कमिश्नर अंशुल सिरोही एवं वरिष्ठ अधिकारी हुए शामिल

नई दिल्लीः 12 सितंबर, 2025।
इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के नेता और वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल ने शुक्रवार को आदर्श नगर वार्ड संख्या 15 के भड़ोला गांव का दौरा करके सफाई व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सिविल लाइंस जोन के उपायुक्त अंशुल सिरोही एवं जोन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुकेश गोयल ने भड़ोला गांव की चौपाल से अपना दौरा शुरू किया और निगम प्रतिभा विद्यालय का निरीक्षण भी किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सफाई, सड़क एवं गलियों में कुछ समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया। मुकेश गोयल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन समस्याओं के निदान के लिए साथ के साथ निर्देश दिये।
मुकेश गोयल ने कहा कि आईवीपी दिल्ली के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के निदान को लेकर गंभीर है। क्षेत्र के लोगों ने जिन समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया है, उनमें सुधार कराना ही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर विषेश ध्यान देने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही आदर्श नगर वार्ड में कुछ नये कामों के एस्टीमेट भी बनाये गये हैं, जिन्हें जल्दी ही शुरू करा दिया जायेगा।