MCD की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश

-मेयर शैली ओबेरॉय ने विकास पुरी वार्ड का औचक निरीक्षण किया

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 6 अप्रैल, 2023।
मेयर शैली ओबरॉय ने (Mayor Shally Obroi) गरूवार को वार्ड 107 का निरीक्षण किया। इस दौरान एमसीडी (MCD) के स्कूल की दीवार को तोड़कर जानवरों को बांधने का मामला सामने आया। इससे खफा मेयर ने मौके पर ही दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एमसीडी की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ पूरी दिल्ली में कार्रवाई की जाएगी। स्कूल की दीवार तोड़कर जानवर बांधने वालों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जेजे कॉलोनी का धोबीघाट लंबे समय से जर्जर हालत में है। इसका नए सिरे से निर्माण किया जाएगा। इस दौरान मेयर ने अधिकारियों को हस्तसाल के मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में मौजूद सभी समस्याओं का निवारण करने का आदेश दिया।
इस दौरान मेयर को स्थानीय विधायक महेंद्र यादव, पार्षद साहिब कुमार असीवाल ने विकास पुरी और आसपास के क्षेत्रों की मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। मेयर ने हस्तसाल की जेजे कॉलोनी के धोबी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान सुविधाओं की कमी और धोबी घाट की जर्जर स्थिति पर चिंता जताई। अधिकारियों को यहां के सिविल ढांचे का जीर्णोद्धार करने और प्राथमिकता के आधार पर उचित जल निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।