सम्मानित किये गये हिन्दूराव अस्पताल के डॉक्टर

-जमजम फाउंडेशन ने आयोजित किया कार्याक्रम

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सामाजिक संस्था ज़म ज़म फाउन्डेशन ने हिन्दूराव अस्पताल में कोरोना महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स को सम्मानित किया। इसके लिए हिन्दूराव अस्पताल में जी-ब्लॉक स्थित ऑडिटोरियम में डॉक्टर्स सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के चेयरमैन जोगी राम जैन ने सभी डॉक्टरों को कोरोना वारियर्स अवार्ड्स देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के बाजारों में नो मास्क नो एंट्री नियम ‘सख्ती से करना होगा पालन’

इस मौके पर जोगी राम जैन ने डॉक्टर्स के द्वारा कोरोना काल के समय किये गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान विशेष रूप से हमारे डॉक्टर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई। इस मौके पर हिन्दूराव अस्पताल की अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक रेणु पाठक, सीएमओ डॉ. जी.एल.अरोड़ा, प्राचीन हनुमान मन्दिर कनॉट प्लेस के महंत केशव शर्मा, चीफ क़ाज़ी मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन, ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान, अध्यक्ष शमीम अहमद खान, उपाध्यक्ष अर्चना गिल, पूजा ठुकराल, गगन बाली, कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम, भाजपा चाँदनी चौक ज़िला के मीडिया प्रमुख ख़ालिद कुरैशी सहित सविता यादव, भाविका भारती. पूनम भारती. सुनैना. मौहम्मद क़ामिल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः शीतलहर से ठिठुरे भगवान भी काशी के मंदिरों में देवता दिखे गरम कपड़ों में 

समारोह में डॉ. संजय कुमार गुप्ता, डॉ. हेमन्त शर्मा, डॉ. अलका चन्द्राख् डॉ. राजू गुप्ता, डॉ. अरुण यादव, डॉ. रत्ना चोपड़ा, डॉ. मनीषा शर्मा, डॉ. संजय जैन,डॉ. नम्रता सरीन, डॉ. राजीव कुमार रंजन, डॉ. राम शर्मा,डॉ. अमिताभ शर्मा, डॉ. बीथी चौधरी, डॉ. आर.के.गुप्ता, डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. अशोक कुमार, डॉ उमेश प्रसाद यादव, डॉ. विनोद कुमार निखरा, डॉ. दरबारी लाल, डॉ. सुनील अत्तरी, डॉ. जे.के. उज्जैनिया, डॉ. आर.एन. सहाय, डॉ. अनिल सहानी, डॉ. अशोक त्यागी, डॉ. जी. बी.एस. कोहली, डॉ. सरोज कर, डॉ. किशन चन्द, डॉ. संजॉय दास, डॉ. आशीष डंग, डॉ. धीरज गुप्ता. श्रीमती डॉ. माला शुक्ला. श्री डॉ. जगमोहन. श्री डॉ. दिलीप कुमार. श्री डॉ. अभिषेक यादव. श्रीमती डॉ. आरजू जहां. श्री डॉ. सचिन गुप्ता. श्री डॉ. हर्ष वर्धन सिंह, डॉ. राकेश डोगरा, डॉ. सुरभि सेठी और डॉ. दीपक कुमार दास को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कवियों ने देशभक्ति पर आधारित काव्य पाठ भी किया।