जीटीबी हॉस्पिटलः डॉक्टरों की मनमानी…मरीज बेहाल

-इंमरजेंसी वार्ड में मोबाइल पर मस्त हॉस्पिटल स्टाफ

मोबाइल पर व्यस्त स्टाफ के लोग

टीम एटूजैड/ नई दिल्ली
डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों की जान जाने और परिजनों के साथ मारपीट की बढ़ती घटनाओं से भी सरकारी अस्पतालों का स्टाफ सबक लेने को तैयार नहीं है। दिल्ली के गुरू तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी हॉस्पिटल) के स्टाफ का भी यही हाल है। खास तौर पर यहां रात के समय डॉक्टर और दूसरे स्टाफ के लोग अपना काम सही ढंग से नहीं करते। ऐसा ही एक वाकया कुछ दिन पहले सामने आया। रात्रि के समय इमरजेंसी वार्ड में मरीज दर्द से कराह रहे थे लेकिन अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के लोग अपने अपने मोबाइल पर व्यस्त नजर आए।

बता दें कि इस अस्पताल में कई बार डॉक्टर्स और यहां के स्टाफ के साथ मरीजों के तीमारदारों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। बार बार यहां के स्टाफ के बारे में शिकायतें आती रही हैं कि यह लोग मरीजों और उनके तीमारदारों के साथ ठीक व्यवहार नहीं करते।