गाड़ी से नीचे नहीं उतरे गडकरी और हो गया दिल्ली-सहारनपुर हाइवे का निरीक्षण, हवा में झूल रही एंट्री-एग्जिट की मांग

-गुरुवार को खजूरी चौक पर लेना था हाइवे के निर्माण कार्य का जायजा
-हाइवे में एंट्री और एग्जिट देने की मांग कर रहे करावल नगर विधानसभा के लोग

एसएस ब्यूरो/ उत्तर पूर्वी दिल्ली: 6 अप्रेल, 2023।
आम लोगों की समस्याओं को लेकर नेताओं को कितनी चिंता है, इसकी एक बानगी गुरुवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी चौक (Khazuri Chowk) पर देखने को मिली। केंद्रीय मंत्री (Central Minister) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) यहां चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे लेकिन वह अपनी गाड़ी से ही नहीं उतरे। गाड़ी में बैठे बैठे उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और उनकी गाड़ी आगे बढ़ गई।
यहां तक कि इलाके के कुछ चुने हुए प्रतिनिधि उनके सामने क्षेत्र के लोगों की बात मंत्री महोदय के सामने रखना चाहते थे, लेकिन गडकरी ने कोई मौका ही नहीं दिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का अनुसरण करते हुए क्षेत्रीय सांसद मनोज तिवारी (MP Manoj Tiwari) भी वहां से तुरंत वापस निकल गए।
बता दें कि खजूरी- सभापुर पुस्ता रोड पर अभी दिल्ली- सहारनपुर हाइवे (Delhi Saharanpur Highway) का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। अक्षरधाम मंदिर के पास से शुरू होकर एलिवेटेड रोड खजूरी के बाद दिल्ली पुलिस के पास जाकर उतर रहा है। करावल नगर (Karawal Nagar) विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मांग है कि एलिवेटेड रोड के उतरने के बाद से एमसीडी टोल टैक्स के बीच कहीं भी एंट्री और एग्जिट (Entry-Exit) की सुविधा दे दी जाए। ताकि कम से कम चारबपहिया वाहन वालों को खजूरी चौक के जाम से बचाया जा सके।
यदि चार पहिया वाहनों को हाइवे पर चढ़ने और उतरने की सुविधा मिल जाती है तो सर्विस रोड पर ट्रैफिक कम हो जाएगा और इस रोड पर भी जाम नहीं लगेगा। इसको लेकर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों और आरडब्लूए के प्रतिनिधियों की कई बैठकें विभिन्न लोगों के साथ हो चुकी हैं।
सांसद मनोज तिवारी ने की थी गडकरी का दौरा कराने की घोषणा
गौरतलब है कि सामाजिक संगठन ‘सार्थक जन मंच’ (Sarthak Jan Manch) के पदाधिकारियों के द्वारा दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में एंट्री और एग्जिट की मांग उठाए जाने के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने 14 मार्च को एक ट्वीट के जरिए  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दौरा कराने की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि गडकरी को अपने निरीक्षण के दौरान यहां की वस्तुस्थिति की समझ कर एंट्री-एग्जिट की घोषणा करनी थी। मंत्री जी आये तो लेकिन गाड़ी से बिना उतरे ही हाथ हिलाया और आगे बढ़ गए।