पूर्व मेयर ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124 वी जन्म जयंती पर लगाए 124 पेड़

-डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से जन्म जयंती तक चलाया वृक्षारोपण अभियानः पूर्व महापौर जयप्रकाश (जेपी)

एसएस ब्यूरो/नई दिल्लीः 6 जुलाई 2025।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जन्म जयंती पर पूर्व महापौर जयप्रकाश ने शास्त्री नगर में सशक्त भारत युवा एकता मंच के तत्वाधान में संस्था अध्यक्ष बिशम्बर वशिष्ट की अध्यक्षता में 56 बीघा पार्क में 124 पेड़ लगाकर लोगों को प्रेरित किया एवं दिल्ली को हरित बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाया। जयप्रकाश ने 124 पेड़ लगाए एवं उन पेड़ों की सुरक्षा के लिए 124 पालक भी नियुक्त किये, जो प्रतिदिन पेड़ों को न केवल पानी देंगे बल्कि उनकी देखभाल भी करेंगे। कार्यक्रम में सशक्त भारत युवा एकता मंच की टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं अन्य संस्थाओं ने भी बढ़-कर कर भाग लिया और जयप्रकाश से दिल्ली को स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरित बनाने में उनका सहयोग करने का वादा किया द्य
पूर्व महापौर जयप्रकाश ने बताया की उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून 2025 से उनकी 124वीं जन्म जयंती 6 जुलाई 2025 तक वृक्षारोपण का एक अभियान चलाया हुआ था। जिसमें उन्होंने 124 अलग-अलग जगह पर अनेकों वृक्ष एवं पौधे लगाकर लोगों को प्रेरित कर पर्यावरण बचाने का एवं दिल्ली को हरित बनाने का एक प्रयास किया और आज शास्त्री नगर में 124 पेड़ लगाकर इस अभियान का समापन किया गया।
जयप्रकाश ने बताया कि वृक्षारोपण करने से दिल्ली जहां हरित और सुंदर होती है वही दिल्ली का पर्यावरण भी ठीक होता है इसलिए हम सबको अपने आसपास पार्क, चौक, गली – मोहल्ले इत्यादि में पेड़ लगाने चाहिए। जयप्रकाश ने बरगद, नीम, जामुन जैसे फलदाई वृक्ष एवं विशेष तौर पर सिंदूर के पौधे को लगाने के ऊपर जोर देते हुए क्षेत्र के सभी आरडब्लूए, मार्केट एसोसिएशन और समाज के प्रमुख लोगों का भी आह्वान किया कि सभी लोग अपने-अपने घरों की छतों पर, अपने घर के बाहर, गली मोहल्ले के बाहर, जहां पर भी पौधे सुरक्षित रह सके औऱ पेड़ बन सके वहां पौधारोपण करना चाहिए और विशेष कर देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि हम सब सिंदूर का पौधा भी लगाए जो कि हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है द्य हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता और शक्ति का प्रतीक सिंदूर के पौधे को भी ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर लगाना चाहिए।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष बिशम्बर वशिष्ठ, अतुल जैन, अनुज शर्मा, सुरेंद्र गोयल, सुमन शर्मा, रमेश चंद शर्मा सहित सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।