-निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलने से आप नेतृत्व से नाराज थे पति-पत्नी
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 29 अप्रैल।
कांग्रेस की एक पूर्व निगम पार्षद ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। खास बात है कि यह पूर्व निगम पार्षद कांग्रेस की डूबती नैया को देखते हुए अपने पति के साथ नवंबर 2021 में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई थीं। परंतु 2022 के निगम चुनाव में आप का टिकट नहीं मिलने से दोनों पति-पत्नी दुखी हो गये थे। इसके बाद दोनों ने सोमवार को दिल्ली बीजेपी ऑफिस में आकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की मौजूदगी में पूर्व निगम पार्षद पूनम बागड़ी और उनके पति अश्विनी बागड़ी पार्टी में शामिल हो गये। अश्विनी बाग़ड़ी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। गौरतलब है कि दोनों पति-पत्नी का दल-बदलू का इतिहास रहा है। इस मौके पर कई और लोग भी बीजेपी में शामिल हुए। दिल्ली की पूर्व महापौर आरती मेहरा एवं दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता शुभेनदू शेखर अवस्थी भी पत्रकार सम्मेलन मे उपस्थित थे।