-आम आदमी पार्टी और बीजेपी के 3-3 सदस्य निर्वाचित
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 8 जून।
लंबे इंतजार के बाद दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। गुरुवार 8 जून को निगम सचिव कार्यालय की ओर से इसका आदेश जारी किया गया। जारी आदेश के मुताबिक स्टैंडिंग कमेटी के लिए आम आदमी पार्टी और भारतीय जानता पार्टी के 3-3 सदस्यों को निर्वाचित घोषित किया गया है।
नगर निगम के सदन से निर्वाचित होने वाले 6 सदस्यों में बीजेपी के कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा को निर्वाचित घोषित किया गया है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की आमिल मालिक, मोहिनी और रमिंदर कौर को निर्वाचित घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि नतीजों की घोषणा दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। कोर्ट ने तत्कालीन निगम सचिव और चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों की रिपोर्ट को सही ठहराते हुए, मेयर शैली ओबरॉय के दोबारा चुनाव कराने के फैसले को गलत करार दिया था। चुनावी नतीजों का आदेश निगम सदन की बैठक से ठीक पहले जारी किया गया है।