‘क्या भाव चल रहा है मंडी में’ मामले में CONGRESS नेता ‘सुप्रिया’ को इलेक्शन कमीशन का नोटिस

-29 मार्च तक मांगा जवाब, बीजेपी की शिकायत पर की गई कार्रवाई

जतन किशोर शुक्ला/ नई दिल्लीः 27 मार्च।
‘क्या भाव चल रहा है मंडी में’ मामले में भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Congress Leader Supriya Shrinet) को नोटिस जारी किया हैं। आयोग ने सुप्रिया से 29 मार्च को सांय 5 बजे तक जवाब मांगा है। आयोग की ओर से यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शिकायत पर की गई है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिस में आचार संहिता के उल्लंघन का जिक्र किया गया है। चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत की ट्विटर और इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट को ‘अनडिगनिफाइड एंड इन बेड टेस्ट’ माना है। चुनाव आयोग ने अपने नोटिस में लिखा है कि कांग्रेस नेत्री का यह कृत्य प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता और आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन है।
बता दें कि बीजेपी ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रणोत को हिमांचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके पश्चात कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने 25 मार्च को अपने ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर कंगना का एक फोटो लगाते हुए ‘‘क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बतायेगा’’ जैसा आपत्तिजनक पोस्ट की थी। इसके पश्चात 26 मार्च को बीजेपी नेताओं ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग के सामने की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।