-बीजेपी के आला पदाधिकारियों को देनी पड़ रही सफाई!
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 21 दिसंबर।
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से अपनी उम्मीदवारी की ‘स्वयंभू’ घोषणा क्या की, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के नाराजगी भरे स्वर सामने आने लगे हैं। मामला प्रदेश कार्यालय होते हुए पार्टी के केंद्रीय कार्यालय तक पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पार्टी की एक महिला नेत्री ने इस मामले को केंद्रीय कार्यालय में जोर-शोर से उठाया। इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सफाई देनी पड़ रही है।
सूत्रों का कहना है कि पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कुछ दिन पहले अपने आवास पर एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में नई दिल्ली से पार्टी सांसद बांसुरी स्वराज सहित दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष एवं अन्य कई नेता शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। बताया यह भी जा रहा है कि उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि दिल्ली बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने इस बारे में कहा है कि ‘उन्हें अमित शाह या उनके कार्यालय से इस मामले में कोई सूचना नहीं दी गई है।’ बीजेपी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को पार्टी की एक महिला नेत्री ने इस मामले को केंद्रीय कार्यालय में नाराजगी के साथ वरिष्ठ नेताओं के सामने उठाया कि केवल एक सीट से किसी नेता को चुनाव लड़ने के लिए कैसे हरी झंडी दे दी गई? तब संघ से जुड़े पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें समझाया कि पार्टी ने अभी तक किसी भी नेता को किसी सीट से चुनाव लड़ने के लिए नहीं कहा है।
अपने लोकसभा क्षेत्र की सीट से नहीं जुटा पा रहे हिम्मत
दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि प्रवेश साहिब सिंह वर्मा अपने लोकसभा क्षेत्र पश्चिमी दिल्ली की किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में अन्य लोकसभा क्षेत्रों की तरह ही 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि उन्हें डर है कि यदि वह विधानसभा चुनाव हार जाते हैं तो ज्यादा बेइज्जती होगी। जबकि वह नई दिल्ली से चुनाव लड़ते हैं तो हारने पर कहने के लिए हो जायेगा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री और आप के मुखिया के सामने चुनाव हारे हैं, जिनके सामने अभी तक कोई चुनाव नहीं जीत पाया है।
नई दिल्ली में मिल सकता है एंटी इनकंबैंसी का फायदा
नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल चौथी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को उतारा है। ऐसे में बीजेपी की ओर से एक और पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ना चाहते हैं। माना जा रहा है कि केजरीवाल चौथी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उनके सामने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को केजरीवाल के खिलाफ हुई एंटी इनकंबैंसी का फायदा मिल सकता है। खास बात यह है कि संदीप दीक्षित पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रहे हैं, परंतु उन्होंने भी अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र की 10 में से किसी सीट के बजाय अपनी मां शीला दीक्षित की पुरानी परंपरागत सीट नई दिल्ली से चुनाव लड़ने को प्राथमिकता दी है।