‘दो नाव में सवार है दिल्ली CONGRESS: लवली कहते हैं 7 सीट पर लड़ेंगे चुनाव, प्रभारी दीपक कर रहे AAP से गठबंधन की बात’

-अकेले लड़े या गठबंधन के साथ, कांग्रेस का डूबना तय, बीजेपी को मिलेंगे 65 फीसदी वोटः प्रवीण शंकर

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 4 फरवरी।
दिल्ली बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस (Delhi Congress) के नेताओं के ऊपर लोकसभा चुनाव को लेकर तंज कसा है। उन्होंने रविवार को कहा कि गत कुछ वर्ष में अपने नेताओं, संगठन एवं मतदाताओं का बड़ा भाग आम आदमी पार्टी (AAP) को गिफ्ट कर चुकी कांग्रेस के नेता अब भी विरोधाभास की स्थिति में हैं।
एक ओर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंद्र सिंह लवली एवं अजय माकन जैसे नेता कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिये काम कर रहे हैं और इसी क्रम में अध्यक्ष लवली ने सातों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चयन की घोषणा कर दी है, दूसरी ओर उनके दिल्ली कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया आज भी आम आदमी पार्टी को गठबंधन का साथी बताकर के केजरीवाल के भ्रष्टाचार का बचाव कर रहे हैं।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर सातों सीटों पर प्रत्याशी चयन और दूसरी ओर गठबंधन की बात आम जनता से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विचलित कर रही है। आज कांग्रेस कार्यकर्ता और दिल्ली के लोग कांग्रेस नेतृत्व से जानना चाहते हैं कि यदि गठबंधन करना है तो सातों सीट पर सम्भावित प्रत्याशी कार्यकर्ताओं को सपने क्यों दिखा रहे हैं।
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस बार बीजेपी को 2019 चुनाव के 56.7 फीसदी से भी बढ़कर बीजेपी को 65 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले लड़े या आप के साथ गठबंधन में, लोकसभा चुनाव में उसका डूबना तय है।