DELHI BJP का ऐलानः बुधवार से दुकानों की सील तोड़ेंगे BJP कार्यकर्ता… AAP शासित MCD को दिया सील खोलने को मंगलवार तक का समय

-डी सीलिंग के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा एमसीडी… आप ने घटाई मंदिरों से मांस की दुकानों की दूरीः बीजेपी
-आप ने नगर निगम को बनाया भ्रष्टाचार का अड्डा, आप पार्षद चला रहे समानांतर व्यवस्थाः प्रवीण शंकर कपूर

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 1 जनवरीं।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ऐलान किया है कि यदि दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार से सील पड़ी दुकानों को डी-सील करना शुरू नहीं किया तो बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ता खुद सील पड़ी दुकानों की सील को तो़ड देंगे। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एमसीडी (MCD) की सत्ता में काबिज आप के ऊपर भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक खास वर्ग के लोगों को साधने के लिए पहले से निर्धारित मंदिरों से मांस की दुकानों की दूरी को भी घटा दिया है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल CM Kejriwal) , मंत्री आतिशी, मेयर शैली ओबेरॉय और आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक मिलकर झूठे आश्वासनों से दिल्ली की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। इस मौके पर एमसीडी में विपक्ष के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह, दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर एवं मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल मौजूद रहे।
वीरेंद्र सचदेवा ने व्यापारियों के मामले में कहा कि एमसीडी स्थानीय शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व्यापारियों को धोखा दे रही है। पिछले महीने ही सर्वोच्च न्यायालय ने वर्षों के विवादों के बाद एल.एस.सी. के मुद्दे का समर्थन किया था और सील पड़ी दुकानों और परिसरों को डी-सील करने का आदेश दिया था। इसके लिए एक महीने से ज्यादा हो गया है पर एमसीडी ने अभी तक डीसीलिंग की कवायद शुरू नहीं की गई है। हाई कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद मेयर शैली ओबेरॉय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोर्ट के आदेश का श्रेय लिया और कुछ दिनों के भीतर डी-सीलिंग का आश्वासन दिया था।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि एमसीडी को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से अपना आवेदन वापस लेना चाहिए और मंगलवार से ही डीसीलिंग शुरू करनी चाहिए अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता बुधवार 3 जनवरी की सुबह से इन एलएससी दुकानों को डीसील कर देंगे। उन्होंने सीएम केजरीवाल और मेयर शैली से पूछा कि जब एमसीडी एल.एस.सी. की सीलिंग जारी रखने की मांग को लेकर कोर्ट में गई है तो एल.एस.सी. के व्यापारियों के साथ बैठकें क्यों बुला रहे हैं? इससे स्पष्ट होता है कि यह सब आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए फंड डील करने की चाल है।
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में व्यापारियों के ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण और स्वच्छता शुल्क के नाम पर कारोबारियों को भेजे जा रहे सीलिंग के नोटिसों का मुद्दा भी उठाया। सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए दिल्लीवासियों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवा़ड़ कर रही है। इस बात की जितनी भर्त्सना की जाये, उतना ही कम है कि “आप“ ने अपने पार्षदों से एमसीडी में एक प्रस्ताव लगवाया और उसे पारित कर दिया, जिससे मंदिर या गुरुद्वारे से मांस की दुकान की दूरी को 150 मीटर से घटाकर 100 मीटर कर दिया गया है।
एमसीडी में एलओपी सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि थोड़े-थोड़े समय में हम आप पार्षदों और उनके परिवार के सदस्यों को एमसीडी इंजीनियरों, हाउस टैक्स इंस्पेक्टरों के साथ अनधिकृत निर्माणों और अतिक्रमणों से धन उगाही करने के लिए समानांतर कर्मचारी चला रहे हैं। आप पार्षदों का भ्रष्टाचार चरम पर है।