-ईडी के सामने पेश नहीं होकर जांच से भाग रहे ‘कट्टर ईमानदार’: वीरेन्द्र सचदेवा
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 2 नवंबर।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता और नेताओं ने गुरूवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के इस्तीफे की मांग को लेकर राजघाट (Rajghat) पर धरना दिया। धरना का नेतृत्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virender Sachdeva) ने किया। प्रदेश महामंत्री योगेंद्र चंदोलिया द्वारा धरना की कार्यवाही का संचालन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सांसद डॉ. हर्ष वर्ध रमेश बिधूड़ी एवं मनोज तिवारी, पूर्व सांसद विजय गोयल, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, अनिल बाजपेयी, जितेंद्र महाजन और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामबीर सिंह बिधूड़ी सहित दिल्ली बीजेपी के ज्यादातर पदाधिकारी शामिल हुए।
, दिल्ली भाजपा पदाधिकारी श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्रीमती सारिका जैन, श्री किशन शर्मा, श्री विक्रम मित्तल, श्री अनीस अब्बासी, श्री शशि यादव, श्री सी.एल. मीना, श्रीमती. ऋचा पांडे मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्री विजेन्द्र धामा, श्री मनोज त्यागी, श्रीमति पूनम चौहान, श्री वीरेंद्र गोयल, श्री कुलदीप सिंह, श्री राजीव राणा, श्री सुनील कक्कड़, श्री रमेश शौखंदा, श्री सिया राम शरण, श्री संजय गोयल सहित अन्य उपस्थित थे।
इस मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पिछले दो सालों से हम संघर्ष कर रहे हैं ताकि शराब घोटाले का सच सामने आए और आज वे सभी माताएं बहने जिन्होंने शराब के ठेके खोलने के खिलाफ संघर्ष किया था, जिनके ऊपर मुकदमें किए गए, उन सबका संघर्ष अब रंग ला रहा है और इसलिए आज अरविंद केजरीवाल को जांच का डर सता रहा है।
सचदेवा ने आगे कहा कि जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका रद्द की उस दिन सामने आए 338 करोड़ रुपये का मामला तो इस पूरे घोटाले का एक अंश है और अभी तो शराब माफियाओं को जो परसेंटेज बढ़ाकर 591 करोड़ रुपये कमाने का मौका दिया गया उसका खुलासा होना बाकी है। ऐसा करने से दिल्ली के राजस्व को सिर्फ 70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इस तरह से इस पॉलिसी के तहत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपनी जेबे भरी।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए क्योंकि वह जांच से भाग रहे हैं और आखिर कब तक भागेंगे। जैसे करोगे वैसे ही भरना होगा और आज दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने कर्मों की भरपाई कर रहे हैं। अभी इस पूरे मामले की लड़ाई पूरी नहीं हुई है और हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। केजरीवाल जिस ढकोसले के साथ आए थे वह सारे दावें खोखले सिद्ध हुए और केजरीवाल के भ्रष्टाचार की कहानी दिल्ली के बच्चों की जुबानी है। दिल्ली की जनता अब केजरीवाल का इस्तीफा चाहती है और ले कर रहेगी।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा शुरू से कहती रही है कि इस शराब घोटाले के असली सूत्रधार अरविंद केजरीवाल हैं और आज यह बात साबित हो गई है। हमने इस शराब घोटाले की विरोध विधानसभा में भी किया लेकिन अपनी जेब भरने के लिए केजरीवाल द्वारा लाई गयी शराब नीति ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह को जेल भेजा और अब स्वयं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी जांच के घेरे में हैं। भाजपा के संघर्षों का ही नतीजा है कि आज सीएम अरविंद केजरीवाल के पास खुद को निर्दोष साबित करने के लिए बहाने बनाने की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा नहीं देते तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज उन्होंने ईडी को जो चिट्ठी लिखी है वह साबित कर रही है कि उनसे बड़ा कोई घोटालेबाज हो नहीं सकता। मनीष सिसोदिया ने जब सुप्रीम कोर्ट में बेल के लिए अप्लाई किया तो कोर्ट का साफ कहना था कि इस पूरे प्रकरण में 338 करोड़ रुपए की लूट सिद्ध हो रही है लेकिन इसके बावजूद अरविन्द केजरीवाल कह रहे हैं कि भाजपा फंसाने की कोशिश कर रही है। यदि एक सत्ता पक्ष में बैठी पार्टी लूट मचाएं और विपक्ष उसको उजागर भी ना करें तो फिर विपक्ष में रहने का क्या लोकतांत्रिक कर्तव्य है। आज केजरीवाल ने दिल्ली को गंदा पानी और टूटी सड़कों के अलावा कुछ नहीं दिया है।
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि जो कभी कांग्रेस को चोर कहते थे और शीला दीक्षित के खिलाफ 900 पन्नो के भ्रष्टाचार का खुलासा करते थे आज वही कांग्रेस के साथ नतमस्तक हो रहे हैं। जिस आदमी ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन लोगों को गुमराह करने की कसमें खाई हो उससे किसी काम या विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि आज अगर दिल्ली को बचाना है तो हमें खुद आगे आकर केजरीवाल के भ्रष्टाचारी करतूतों की पोल खोलनी चाहिए। प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता अब केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करके उनके इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर आ गया है।