दिल्ली BJP ने किया महिला आरक्षण विधेयक 2023 का स्वागत, महिलाओं ने बताया रक्षा बंधन जैसा रिटर्न गिफ्ट

-शासन में बढ़ेगी महिलाओं की भागीदारीः बीजेपी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 19 सितंबर, 2023।
संसद में महिलाओं की भागीदारी बढाये जाने के लिए बीजेपी (BJP) सरकार द्वारा लाये गये महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण बिल का दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने स्वागत किया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virender Sachdeva) ने कहा कि देश की जनता को आज इस बात पर गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narender Modi) की सरकार ने भारत के राजनीतिक इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण विधेयक को भारत की नई संसद के पटल पर पहले विधेयक के रूप में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है और वह भी शुभ गणेश चतुर्थी के दिन मंगलवार 19 सितंबर, 2023 को।
सचदेवा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार थी जिसने 1998 से 2003 के बीच चार बार महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने की जबरदस्त कोशिश की, लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके परिवार उन्मुख क्षेत्रीय दलों के सहयोगियों ने सरकार के प्रयासों को विफल कर दिया था।
सचदेवा ने आगे कहा कि इस विधेयक पर चर्चा के दौरान, समाजवादी पार्टी, राजद, झामुमो और यहां तक कि कई कांग्रेस नेताओं जैसे परिवार उन्मुख राजनीतिक दलों के चेहरे बेनकाब हो जाएंगे यदि वे विधेयक का विरोध करना चुनते हैं जैसा कि उन्होंने 1998 से 2014 के बीच बार-बार किया था लेकिन इस बार वह संसद को विधेयक पारित करने से नहीं रोक पाएंगे।
दूसरी ओर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रमुख महिला नेताओं ने इसे गणेश चतुर्थी के दिन रक्षा बंधन जैसा रिटर्न गिफ्ट बताया है। दिल्ली बीजेपी की महिला पदाधिकारी कमलजीत सहरावत, योगिता सिंह, लता गुप्ता, सुनीता कांगडा, बांसुरी स्वराज, सारिका जैन, सोना कुमारी, शिखा राय, प्रीति अग्रवाल, नियोमा गुप्ता एवं ऋचा पांडे मिश्रा ने मंगलवार को महिला पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की और संसद में महिला आरक्षण विधेयक 2023 लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें महिला सशक्तिकरण को नए संसद भवन में पारित होने वाला पहला कानून बनाने के प्रधानमंत्री के फैसले की सराहना की गई। भाजपा की महिला पदाधिकारियों ने कहा है कि गणेश चतुर्थी के दिन भारत की महिलाओं के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाला यह विधेयक लाकर प्रधानमंत्री ने भारत की महिलाओं को रक्षाबंधन दिवस का रिटर्न गिफ्ट दिया है।