-दिल्ली बीजेपी के जिला व प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा का मामला
हीरेन्द्र सिंह राठौड़/ नई दिल्ली: 5 जुलाई, 2023।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार खत्म होने जा रहा है। बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कभी भी हो सकती है। बताया जा रहा है कि जिला अध्यक्षों की घोषणा भी साथ ही कि जाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पिछले वाली गलती करने के मूड में नहीं है और मंडल अध्यक्षों की घोषणा को जिला अध्यक्षों को देना चाहते हैं।
सूत्रों का कहना है कि कुछ जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर थोड़ी कशमकश है। एक- दो सांसदों ने जिला अध्यक्षों के लिए कुछ नई सिफारिश की है। इसके चलते प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा में थोड़ी देरी हो रही है। लेकिन अब प्रदेश नेतृत्व ने तय कर लिया है कि संगठन की घोषणा जल्दी ही कर दी जानी चाहिए।
बताया जा रहा है कि 14 में से कम से कम 12 जिला अध्यक्ष बदले जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में भी 70 फीसदी से ज्यादा नए चेहरे हो सकते हैं। हालांकि पार्टी के नेताओ के एक गुट का कहना है कि नई कार्यकारिणी से ज्यादा उम्मीदें नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि कार्यालय मंत्री के मामले में प्रदेश नेतृत्व अभी तक कोई निर्णय नहीं ले पाया है, जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ उसके झगड़े के कई मामले सामने आ चुके हैं ।