दिल्ली BJP अध्यक्ष ने किया केजरीवाल के जलबोर्ड में एक और घोटाले का खुलासा…CBI से जांच कराने की मांग

-वित्त विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय में स्वीकार किया कि 9 साल में 28,400 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं मिलाः वीरेन्द्र सचदेवा

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 8 अप्रैल।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (Delhi BJP President Virendra Sachdeva) और बीजेपी विधायकों ने सोमवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के जलबोर्ड (Delhi Jal Board) घोटाले के संबंध में एक और खुलासा किया। इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी नेताओं ने जलबोर्ड में हुए घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
इस मौके पर विधायकों में अभय वर्मा, विजेन्द्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश शर्मा, अजय महावर, अनिल वाजपेयी, जितेन्द्र महाजन आदि उपस्थित रहे। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा लम्बे समय से कहती रही है कि दिल्ली जलबोर्ड का घोटाला शराब घोटाले से बड़ा है और आप नेता इससे बचने का हमेशा प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया है कि पिछले 9 साल में 28400 करोड़ रुपए का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि 2013 से जलबोर्ड में शुरु हुए घोटालों की वजह से आज जल बोर्ड 73 हजार करोड़ रुपये के कर्जों में डूबा है। एक तरफ दिल्ली की जल मंत्री आतिशी कहती है कि उन्हें पैसा नहीं दिया जा रहा है। दूसरी तरफ साल 2016-17 से अभी तक जल बोर्ड के खातों का ऑडिट ही नहीं किया गया। आतिशी को इतनी समझ होनी चाहिए कि आडिट के बिना असीमित समय तक किसी भी सरकारी विभाग को पैसा देना गैर कानूनी है और इस कारण आज जल बोर्ड में घोटाले जैसी स्थिती बन गई है।
9 मार्च को जारी आतिशी के पत्र के अनुसार, 59 फीसदी पानी से कोई रेवेन्यू नहीं आता और अतिरिक्त 15 फीसदी पानी के उपयोग पर कोई पारदर्शिता नहीं है। दिल्ली जल बोर्ड के पास 74 फीसदी पानी का कोई हिसाब नहीं है। सिर्फ 26 फीसदी पानी से ही पूरा जल बोर्ड चल रहा है। इतना ही नहीं 2021- 22 के तो खाते ही गायब हैं। दिल्ली जलबोर्ड केजरीवाल के भ्रष्टाचार का प्रमुख अड्डा बन चुका है।
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के रिहायशी इलाकों में चार दिन पहले ही जल इंफ्रास्ट्रक्चर चार्ज बढ़ाया गया है। 16 अक्टूबर 2020 में 200 स्क्वायर मीटर में खर्च 2,15,200 रुपये था जो अब 3,44,320 रुपए हो गए हैं। इतना ही नहीं कमर्शियल प्रॉपर्टी 328800 रुपये से 516480 रुपये कर दिया गया।

विधानसभा में गांधी प्रतिमा के पास बीजेपी अध्यक्ष का विधायकों सहित प्रदर्शन
दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार पर दिल्ली विधानसभा में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी के विधायकों ने सोमवार को गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पार्टी के विधायकों के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और दिल्ली सरकार से दिल्ली जल बोर्ड में वित्तीय अनियमितताओं पर तत्काल बयान की मांग की।
इससे पहले सोमवार की सुबह विधानसभा के सदन के प्रारम्भ होने पर बीजेपी के 8 विधायकों ने दिल्ली जल बोर्ड में वित्तीय घोटालों से संबंधित मामला उठाया। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के सभी विधायकों को सदन से बाहर निकालने का आदेश दे दिया।