दिल्ली बीजेपी ने लॉंच किया लोकसभा चुनाव का अभियान, लोगों से संकल्प पत्र हेतू मांगे सुझाव

-दिल्ली की बेहतरी और समृद्धि के लिए बीजेपी कार्यकर्ता सभी वर्गों के लोगों से सुझाव मांगेंगेः वीरेन्द्र सचदेवा
-दिल्लीवासी मोबाइलः 9090902024 और नमो एप के जरिये दे सकते हैं अपने सुझावः प्रदेश अध्यक्ष

एसएस ब्यूरा/ नई दिल्ली, 29 फरवरी।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने 2024 के लाकसभा चुनाव को लेकर अपने अभियान को गुरूवार को लॉंच कर दिया। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (State BJP President Virender Sachdeva) एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी (LOP Rambis Singh Bidhuri) ने इसकी शुरुआत की। जिसके अंतर्गत पार्टी ने संकल्प पत्र 2024 के लिए जनता से सुझाव अभियान लेने के लिए अभियान की घोषणा की है।
इस संकल्प पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत स्वयं वीरेन्द्र सचदेवा एवं रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपने अपने सुझाव इस हेतू प्रदेश कार्यालय में रखी गई सुझाव पेटीका में डालकर किया। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा, प्रदेश मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर एवं मीडिया रिलेशन प्रमुख विक्रम मित्तल उपस्थित थे।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार जनता की सरकार है इसलिए 2024 के संकल्प पत्र बनाने के लिए जनता से सुझाव लेकर उनके आधार पर भाजपा के दिल्ली संकल्प पत्र में शामिल करने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। 15 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के हर बाजार और घर-घर तक जाकर विकसित भारत के लिये लोगों के सुझावों को लेकर सुझाव पेटीका में इकट्ठा करने का काम करने करेगें।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि इससे पहले भी साल 2014 में हमने लोगों से सुझाव मांगकर मेनिफेस्टों तैयार किया गया था और बताते हुए खुशी हो रही है कि मेनिफेस्टों में लिए गये 530 बिंदुओं में से 529 पर हमने काम किया यानि लगभग 99 फीसदी कार्य पूरा किया गया। फिर 2019 में सुझावों के आधार पर तैयार मेनिफेस्टों में 234 में से 222 सुझाव को यानि कुल 95 फीसदी पर कार्य पूरे किए गए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार संकल्प पत्र तैयार करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के समाजिक संस्थानों, बाजारों, व्यापारिक संस्थानों, खिलाड़ियों, शिक्षकों, रंगमंच अभिनेताओं तक पहुंचकर उनसे सुझाव लिया जाएगा और दिल्ली एवं भारत को बेहतर बनानें लिए सुझाव मांगेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी अपना सुझाव भाजपा द्वारा लॉच नंबर 9090902024 पर भी दे सकते हैं। इसके अलावा नमो एप भी सुझाव देने का जरिया बनेगा। उन्होंने कहा कि सुझाव के लिए एक पत्रक जारी दिया जाएगा।