दिल्ली BJP ने महापौर से की संपत्तियों की जियोटैगिंग और UPIC पंजीकरण के समय को 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाने की मांग

-अलग अलग बहानों से दिल्ली वालों को परेशान करने के रास्ते अपना रही आम आदमी पार्टीः प्रवीण शंकर कपूर

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली 6 दिसंबर।
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके मेयर शैली ओबरॉय से मांग की है कि दिल्ली नगर निगम के द्वारा संपत्तियों की जियो टैगिंग और यूपीआईसी के पंजीकरण की तारीख 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ायी जाये। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी नगर निगम के जरिये रोजाना दिल्ली वालों को परेशान करने के नये-नये रास्ते अपना रही है। उन्होंने कहा कि यह अफसोसजनक है कि आम आदमी पार्टी द्वारा संचालित दिल्ली नगर निगम प्रशासन दिल्ली के संपत्ति मालिकों, खासकर छोटे आवासीय फ्लोर और फ्लैटों के मालिकों को परेशान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
एमसीडी ने घोषणा की है कि दिल्ली वासी वर्ष 2024-25 के लिए कर राहत लेना चाहते हैं तो उन्हें अपनी संपत्तियों की जियोटैगिंग की प्रक्रिया 31 जनवरी 2024 तक पूरी करनी होगी। कपूर ने कहा कि जियोटैगिंग एक तकनीकी कार्य है, जिसे हर छोटा-बड़ा संपत्ति मालिक खुद नहीं कर सकता। दिल्ली में एमसीडी के अंतर्गत यूपीईसी के तहत पंजीकृत 16 लाख से अधिक आवासीय संपत्तियां हैं। कोई यह नहीं समझ पा रहा है कि एमसीडी 16 लाख संपत्ति मालिकों से लगभग 50 दिनों में जियोटैगिंग पूरा करने की उम्मीद कैसे कर सकती है।