दिल्ली बार एसोसिएशन चुनावः एडवोकेट अमित राघव फिर चुने गये कार्यकारिणी सदस्य

-इससे पहले भी जीत चुके हैं बार एसोसिएशन चुनाव

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली।
एडवोकेट अमित राघव एक बार फिर से दिल्ली बार एसोसिएशन का चुनाव जीत गये हैं। उन्होंने 10 वर्ष से 21 वर्ष के सदस्य (सीनियर मेंबर एग्जीक्यूटिव) के पद के लिए चुनाव लड़ा था। उन्हें कुल 692 वोट हासिल हुए। इस पद के लिए कुल 10 वकीलों ने चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे केंडिडेट को कुल 463 वोट ही हासिल हो सके।
एडवोकेट अमित राघव के पास भारतीय जनता पार्टी में उत्तर पूर्वी जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी है। बीजेपी द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी दोबारा दी गई है। इसके साथ ही अमित राघव बीजेपी तीस हजारी कोर्ट लीगल सेल के संयोजक भी रह चुके है।
गौरतलब है कि अमित राघव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर के निवासी हैं और तीस हजारी कोर्ट में वकालत करते हैं। वह आरएसएस से जुड़े रहे हैं। उन्होंने 2019 में भी तीस हजारी कोर्ट के बार एसोसिएशन का चुनाव लडा था, जिसमें सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर के पद पर भारी मतों से जीत हासिल की थी।
स्वभाव से मिलनसार और खुशमिजाज एडवोकेट अमित राघव को बेहद मेहनती और लगन वाला व्यक्ति माना जाता है। वह कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए हैं और समाजसेवा में कार्यरत हैं।