‘प्रतिज्ञा रैली’ के जरिये बीजेपी से ‘हिसाब’ मांगेगी CONGRESS… 15 अक्टूबर को बवाना से होगी अभियान की शुरूआत… AAP से समझौते पर निर्णय करेगा आलाकमान

-लोकसभा चुनाव की तैयारियों की मद्देनजर दिल्ली की सातों लोकसभा एवं 70 विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जायेगा अभियान
-रविवार को होने वाली बवाना रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया रहेंगे मौजूद

https://www.youtube.com/live/GN01dghYqR4?si=On3gFOMxo2Xj-8ii

शक्ति सिंह/ नई दिल्लीः 11 अक्टूबर, 2023।
आने वाले लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections) के मद्देनजर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस (Delhi Pradesh Congress Committee) ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने ‘प्रतिज्ञा रैली’ के जरिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है। बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (Congress President Arvinder Lovely) ने ऐलान किया कि पार्टी बीजेपी से ‘हिसाब दो- जवाब दो’ अभियान के तहत जनता से किये गये वादों का हिसाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिये सांसदों, विधायकों और पार्षदों से भी जवाब मांगे जायेंगे।
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि रविवार 15 अक्टूबर को जवाब दो-हिसाब दो अभियान की शुरूआत बवाना में प्रतिज्ञा रैली के आयोजन के साथ की जायेगी। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों के साथ दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर बीजेपी से हिसाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी करीब 10 वर्षों से केंद्र की सत्ता में है और इतना ही समय दिल्ली में बीजेपी के सांसदों को हो गया है। चुनाव खत्म होते ही बीजेपी के सांसदों का संपर्क आम लोगों के साथ टूट जाता है।
अरविंदर सिंह लवली ने यह भी कहा कि जब दोबारा चुनाव आते हैं तो बीजेपी अपना उम्मीदवार बदल देती है, और फिर से जनता से वोट मांगने पहुंच जाती है। लेकिन इस बार बीजेपी को ऐसा नहीं करने दिया जायेगा। लवली ने चुनौती देते हुए कहा कि यदि दम है तो बीजेपी अपने सातों सांसदों को बिना बदले फिर से उन्हीं लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ाकर दिखाये।
आप के साथ समझौते पर निर्णय करेगा आलाकमान, कांग्रेस कर रही सातों सीटों पर तैयारी
एक सवाल के जवाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ समझौते के मामले में निर्णय आलाकमान को करना है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की सातों सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं। ‘हिसाब दो-जवाब दो’ अभियान अगले करीब तीन महीने जारी रहेगा और इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता सभी सीटों पर घर-घर तक जाकर संपर्क करेंगे। आप के साथ समझौते के मामले में अरविंदर लवली ने कहा कि आलाकमान का जो फैसला होगा वह प्रदेश कांग्रेस को मंजूर होगा।