CONGRESS ने किया अवैध झुग्गी वालों का समर्थन… सुंदर नगर की झुग्गियों को तोड़ने पर जताया विरोध

-दिल्ली में ग्रेप-3 लागू होने के बावजूद सरकारी वकील द्वारा कोर्ट में तोड़फोड़ की विशेष अनुमति के तहत सुंदर नगर नर्सरी की झुग्गियां तोडकर गरीब लोगों को बेघर कियाः अरविन्दर सिंह लवली

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली, 24 नवम्बर, 2023।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस (DPCC) ने अवैध झुग्गी वालों का समर्थन करते हुए सुंदर नगर (Sunder Nagar) नर्सरी की झुग्गियों को तोड़े जाने पर विरोध जताया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दिल्ली में किसी भी झुग्गी झोपडी को उजाड़ा जाना न तो कानून सम्मत है और न ही सरकार की नीति से मेल खाता है।
अरविंदर सिंह लवली ने शुक्रवार को सुंदर नगर नर्सरी, डीपीएस (DPS) के पास मथुरा रोड़ (Mathura Road) स्थित निजामुद्दीन पर बनी 250 झुग्गियां को उजाड़े गए स्थान का दौरा किया, जहां लवली बेघर लोगों से मिले। ज्ञातव्य है कि कांग्रेस शासन काल में एक नीति बनाई गई थी कि यदि किसी भी झुग्गी झोपडी बस्ती को किसी प्रोजेकट की योजना के तहत हटाया जाएगा तो उन्हें उजाड़ने से पहले वैकल्पिक स्थान दिया जाऐगा। सरकार ने यह तोड़फोड़ करके उस नियम का पूरे तरीके जानबूझकर उलंघन करके दमघोट प्रदूषण और कड़कती ठंड में इन लोगों को मरने के लिए छोड दिया है।
अरविन्दर सिंह लवली के साथ पूर्व मेयर फरहाद सूरी, निगम के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर, देवेन्द्र सूद, पूर्व निगम पार्षद दर्शना जाटव, हिदायतुल्लाह, विजय कुमार और सैयद कासिफ निजामी आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उजाड़े गए झुग्गीवालों को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया और कहा कि सरकार के वकील ने अदालत में मामले को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है। ग्रेप- 3 लागू होने के बावजूद कोर्ट में सरकारी वकील द्वारा तोड़फोड़ की विशेष अनुमति के तहत इन गरीब लोगों को ठंड के मौसम में छत छीन ली गई और परीक्षा की तैयारी कर रहे उनके बच्चों की पढ़ाई की भी परवाह नही करते हुए तोड़फोड़ का अभियान चलाया गया।