-30 अगस्त तक किये जा सकते हैं नामांकन, निगम मुख्यालय के दो हॉल में होगा मतदान
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 28 अगस्त।
लंबे इंतजार के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) की वार्ड समितियों (जोन कमेटी) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं स्टेंडिंग कमेटी के एक-एक सदस्य के चुनाव की तारीख की घोषण हो गई है। आगामी 4 सितंबर को एक दिन में सभी 12 जोन कमेटियों के चुनाव कराये जायेंगे। खास बात है कि सभी 12 जोन कमेटियों के चुनाव सिविक सेंटर स्थित निगम मुख्यालय में प्रथम तल पर स्थित हंसराज गुप्ता ऑडिटोरियम और द्वितीय तर पर स्थित सत्यनारायण बंसल ऑडिटोरियम में कराये जायेंगे।
निगम पार्षदों के द्वारा जोन चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य पद के लिए 30 अगस्त को 11 बजे से सांय 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं।
सत्यनायण गुप्ता ऑडिटोरियम में सिटी एसपी जोन के चुनाव 10 बजे, रोहिणी जोन के चुनाव 11 बजे, नजफगढ़ जोन के चुनाव 12 बजे, वैस्ट जोन के चुनाव 2 बजे, साउथ जोन के चुनाव 3 बजे और सेंट्रल जोन के चुनाव 4 बजे होंगे।
सत्य नारायण बंसल ऑडिटोरियम में करोलबाग जोन के चुनाव 10 बजे, केशव पुरम जोन के चुनाव 11 बजे, शाहदरा साउथ जोन के चुनाव 12 बजे, शाहदरा नॉर्थ जोन के चुनाव 2 बजे, सिविल लाइंस जोन के चुनाव 3 बजे और नरेला जोन के चुनाव 4 बजे होंगे।