बीजेपी प्रवक्ता ने उपराज्यपाल से की दिल्ली सरकार द्वारा मुस्लिम इमामों को वेतन देने पर रोक लगाने की मांग

-केंद्रीय सूचना आयुक्त ने इमामों को वेतन पर की है सख्त टिप्पड़ी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्ली: 27 नवम्बर, 2022।
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सैना को पत्र लिखकर उनका ध्यान केन्द्रीय सूचना आयुक्त उदय महुरकर का मुस्लिम इमामों को वेतन भुगतान से जुड़ी आर.टी.आई. अपील पर फैसले में की गई सख्त टिप्पणी की केवल मुस्लिम इमामों को सरकारी कोष से वेतन भुगतान असंवैधानिक है की ओर आकृष्ट किया है और मांग की है कि उपराज्यपाल अविलंब मुस्लिम इमामों को दिल्ली सरकार के द्वारा वेतन भुगतान पर रोक लगायें।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की अरविंद केजरीवाल सरकार अपनी मुस्लिम तुष्टीकरण नीति के चलते गत 3 वर्ष से केवल इमामों को सरकारी कोष से वेतन भुगतान कर रही है जिसका दिल्ली  भाजपा लगातार विरोध करती रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने पत्र में कहा है की अब केन्द्रीय सूचना आयुक्त के फैसले में की गई टिप्पणी की यह भुगतान संविधानिक प्रावधानों के विरूद्ध है ने भाजपा के विरोध की संस्तुति की है।
अतः हम मांग करते हैं की उपराज्यपाल महोदय अविलंब केजरीवाल सरकार के द्वारा मुस्लिम इमामों को वेतन भुगतान पर रोक लगायें।