-दिल्ली की गलियों से खतरनाक स्ट्रीट डॉग को पकड़कर कॉम्पलेक्स में रखा जायेः भाजपा प्रवक्ता
एसएस ब्यूरो/नई दिल्ली, 14 मार्च, 2023।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Shankar Kapoor) ने दिल्ली के नगर निगम (MCD) आयुक्त (Commissioner) को पत्र लिखकर उनका ध्यान दिल्ली में बढ़ते हुए स्ट्रीट डॉग की समस्या की ओर आकृष्ट किया है। उन्होंने मांग की है कि नगर निगम दिल्ली के बाहरी इलाको में डॉग कॉम्पलेक्स (Dog Complex) बनाए और तुरंत दिल्ली की गलियों से इन खतरनाक स्ट्रीट डॉग को पकड़कर वहां रखे। इसी के साथ स्ट्रीट डॉग की आबादी आगे ना बढ़े इसके लिए विशेष स्टरलाइजेशन अभियान भी चलाया जाए।
कपूर ने पत्र में निगम आयुक्त से कहा है कि दिल्ली में स्ट्रीट डॉग द्वारा लोगों को काटने की आज औसतन 150 घटनाएं प्रतिदिन होती हैं। इसके अलावा भी कुत्तों की हमले की घटनाएं सामने आती हैं जिससे लोग चोटिल होते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने निगम आयुक्त का ध्यान अभी कुछ दिन पूर्व वसंत कुंज इलाके में कुत्तों द्वारा हमला किए जाने से दो छोटे भाईयों की मौत की तरफ आकृष्ट किया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पहले से ही डरे हुए दिल्ली के नागरिक आज अपने बच्चों को अकेले घर के बाहर भेजने में डरते हैं। बच्चे ही क्या बड़े बुजुर्ग तक अंधेरा होने के बाद या सुनसान समय में गली-मोहल्ले में निकलने से डरते हैं, सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले बिना डंडा हाथ में लिए घर से बाहर नहीं निकल सकते।
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली की सभी आर.डब्ल्यू.ए. इस समस्या से चिंतित हैं और नगर निगम से गंभीर अभियान की आपेक्षा करती हैं और यदि इसमें कोई न्यायिक बाधा है तो नगर निगम को स्वतः दिल्ली उच्च न्यायालय को स्थिति की भयावहता से अवगत कराकर स्ट्रीट डॉग को स्थानांनरित कर डॉग कॉम्पलेक्स में भेजने की अनुमति लेनी चाहिए।