-दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकार वार्ता में कराया पार्टी प्रत्याशियों का दिल्ली वालों से ओपचारिक परिचय
-पार्टी उम्मीदवारों ने बताया लोकसभा चुनाव में जीत के बाद का अपना पहले 100 दिनों का प्लान
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 18 मार्च।
दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सातों लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों ने सोमवार को अपनी जीत के बाद पहले 100 दिनों का ‘एक्शन प्लान’ पेश किया। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (State President Virender Sachdeva) ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपने सभी सातों प्रत्याशियों का औपचारिक परिचय दिल्ली वालों से करवाया। इस मौके पर मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने संवाददाता सम्मेलन का संचालन किया। और उत्तर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनोज तिवारी (Manoj Tiwari), दक्षिणी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी (Rambir Singh Bidhuri), पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा (Harsh Malhotra), पश्चिमी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत (Kamaljit Sehrawat), उत्तर पश्चिमी लोकसभा प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया (Yogender Chandolia), चांदनी चौक लोकसभा प्रत्साशी प्रवीन खंडेलवाल Praveen Khandelwal), नई दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) और मीडिया रिलेशन विभाग के प्रमुख विक्रम मित्तल उपस्थित थे।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि विकास कार्य एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और इसकी रफ्तार मोदी सरकार में लगातार बढ़ रही है। लेकिन दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य विस्तार के नाम पर झूठ बोलकर दिल्ली के लोगों के साथ छलावा किया है। इसलिए भाजपा सांसद जीत के बाद अपने विकास कार्यों में पहली वरीयता में प्रयास करेंगे कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व एवं पश्चिम कैंपस बने ताकि दिल्ली में पढ़ने वाले छात्रों को और अधिक सुविधा मिल सके।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में और खासकर नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में जैसे केन्द्रीय अस्पताल हैं वैसे ही अस्पताल उत्तर पश्चिम एवं पूर्वी लोकसभा क्षेत्रों में खुलवाने का प्रयास किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने दिल्ली के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार पर बहुत काम गत 10 साल में किया है पर कुछ क्षेत्रों में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है और हमारे सभी सांसद ट्रैफिक मैनेजमेंट पर सक्रियता से काम करेंगे। हम सार्वजनिक यातायात साधनों के विकास में विश्वास रखते हैं और आगामी पांच साल में दिल्ली को पोड टैक्सी देने का लक्ष्य रखते हैं।
सांसद मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए 10 सालों के अपने कार्यकाल के कार्यों को मीडिया के समक्ष रखा और कहा कि हमने सिग्नेचर ब्रिज, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की जाम के अधिकतर कार्य, अपने लोकसभा में मेट्रो को लाने का काम पूरा किया है। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा से सांसद प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बदरपुर विधायक के रूप में अपने कार्यों खासकर बदरपुर में बन रहे ईको पार्क आदि का जिक्र किया और आगामी 100 दिनों के अपने कामों का लक्ष्य रखा।
पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने भी सांसद के रूप में प्रथम 100 दिन की वरीयता और विकास कार्यों का लक्ष्य मीडिया सामने रखा। पश्चिम दिल्ली लोकसभा सांसद प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने भी प्रथम 100 दिनों की वरीयता और विकास कार्यों का लक्ष्य मीडिया के सामने रखा। उत्तर पश्चिम लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने अपने 100 दिन की वरीयता में कई बातों का ऐलान किया।
चांदनी चौक लोकसभा से उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि चांदनी चौक क्षेत्र संस्कृति एवं सभ्यता की विरासत का केंद्र है और इसी उद्देश्य से एक सांस्कृतिक संरक्षण केंद्र यमुना बाजार क्षेत्र में विकसित करने का काम करेंगे। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने प्रथम 100 दिनों की अपनी वरीयता को मीडिया के सामने रखा।