-नगर निगम चुनावः मतदाताओं में चर्चा का विषय बना ग्रेटर कैलाश वार्ड,
-अपनी पार्टी के नेताओं से भी संपर्क नहीं कर रहीं बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय
जे.के.शुक्ला/ नई दिल्लीः 26 नवंबर, 2022।
जैसे-जैसे दिल्ली निगर निगम चुनाव में प्रचार का काम तेजी पकड़ रहा है। वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के प्रचार में बड़ी खामियां नजर आ रही हैं। एक ओर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर प्रदेश नेतृत्व ने चुनाव कार्य में अपनी जान झोंक रखी है। दूसरी ओर पार्टी के ही कुछ उम्मीदवारों का घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है। उनमें से ताजा मामला शिखा राय का है जो कि ग्रेटर कैलाश वार्ड संख्या 161 से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। पार्टी नेतृत्व ने उनके ऊपर दोबारा भरोसा जताया है, हालांकि वह एक बार विधानसभा चुनाव हार चुकी हैं।
वार्ड के मतदाताओं में चर्चा है कि शिखा राय चुनाव प्रचार तो कर रही हैं, लेकिन मतदाताओं से ढंग से बात तक नहीं कर रही हैं। इसी सप्ताह उन्हें संघ के कुछ कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर कैलाश वार्ड के आर ब्लॉक में सुबह के समय संपर्क के लिए बुलाया था। यहां के कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने लाफिंग क्लब के नाम से एक संगठन बना रखा है और ज्यादातर लोग सामाजिक गतिविधियों में लगे रहते हैं। चर्चा है कि जब शिखा राय पार्क में पहुंचीं तो सीधे वरिष्ठ नागरिकों के बीच कुर्सी पर जाकर बैठ गईंर्। उन्होंने किसी भी व्यक्ति से यहां व्यक्तिगत संपर्क या बात करने की कोशिश नहीं की।
लाफिंग क्लब से जु़ड़े लोगों का कहना है कि एक दिन पूर्व आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार भी इस पार्क में आकर इन लोगों से मिली थीं। उन्होंने वाकायता वरिष्ठ नागरिकों के पैर छूकर उनका अभिवादन किया था। लेकिन शिखा राय से मिलने के बाद आर ब्लॉक पार्क में आने वाले ज्यादातर लोग उनके घमंड की चर्चा करते सुने गये। शिखा राय के इस व्यवहार को लेकर यहां के मतदाताओं में भारी नाराजगी बताई जा रही है।
ऐसा ही एक उदाहरण शनिवार 26 नवंबर को भी देखने को मिला। शिखा राय शनिवार को सुबह जन-संपर्क पर निकलीं थीं। वह जिस इलाके में गईं, वहां प्रदेश बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी रहते हैं। बताया जा रहा है कि शिखा राय ने उनके दरवाजे की घंटी तक बजाना जरूरी नहीं समझा। इस घटना के बाद यहां के लोग भी कहने लगे कि जब शिखा राय को अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के वोट की ही जरूरत नहीं है तो उनके घमंड को आसानी से समझा जा सकता है।
‘आप’ की बैठक में क्यों गये आरडब्लूए पदाधिकारी?
ग्रेटर कैलाश वार्ड के कई आरडब्लूए पदाधिकारियों में भी शिखा राय के व्यवहार को लेकर भारी नाराजगी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने पिछले दिनों एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में आर ब्लॉक की आरडब्लूए के एक पदाधिकारी भी चले गये थे। यह व्यक्ति वरिष्ठ नागरिक हैं और सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं। उन्हें कुछ दूसरे आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने उस बैठक में बुलाया था। बैठक के बाद उन पदाधिकारी महोदय ने अपनी ओर से स्पष्ट भी कर दिया कि वह सामाजिक व्यक्ति होने के नाते बैठक में चले गये थे, लेकिन वह बीजेपी के ही साथ हैं। फिर भी शिखा राय उनसे नाराज हो गईं और कई लोगों से उनकी बुराई कर डाली। शिखा राय के इसी व्यवहार को लेकर कुछ दूसरे आरडब्लूए के पदाधिकारियों में नाराजगी बताई जा रही है।