-पिछले तीन वर्षों से करते आ रहे दिल्ली हाई कोर्ट में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व
एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 12 सितंबर।
एडवोकेट अमित राघव को एक बार फिर से दिल्ली हाई कोर्ट एवं अन्य अदालतों में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय कानूनी मामलों विभाग की ओर से 11 सितंबर को जारी वकीलों की सूची में उनका नाम शामिल किया गया है।
एडवोकेट अमित राघव दिल्ली बार एसोसिएशन के तीस हजारी कोर्ट में सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर के पद पर हैं और उन्हें दोबारा से भारत सरकार ने अपना सीनियर पैनल एडवोकेट बनाया है। वह पिछले 3 साल से भारत सरकार के सीनियर पैनल एडवोकेट थे और हाई कोर्ट में भारत सरकार को रिप्रेजेंट कर रहे थे। अब दोबारा से भारत सरकार ने उनके काम और प्रोफेशन के प्रति मेहनत और ईमानदारी को देखते हुए सीनियर पैनल एडवोकेट बनाया है।
ज्ञात हो कि वह दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी, दिल्ली ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, दिल्ली एमसीडी एवं केनरा बैंक को काफी सालों से रिप्रेजेंट कर रहे हैं। वह साल 2013 दिल्ली परिवहन निगम के वकील हैं। उन्होंने डिपार्टमेंट को रिप्रेजेंट करते हुए अनेक केसों में सफलता प्राप्त कराई है। वह दिल्ली बार एसोसिएशन तीस हजारी कोर्ट में भी पुनः सीनियर एग्जीक्यूटिव मेंबर के पद पर चुनाव में भारी मतों से जीते हैं।
अमित राघव मूल रूप से बुलंदशहर के निवासी हैं और उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से दिल्ली में एक अलग पहचान बनाई है। दिल्ली की जिला अदालतों में अमित राघव छवि बेहद शानदार है और उन्हें मेहनती व ईमानदार वकील माना जाता है।