AAP: सौरभ को दिल्ली, सिसोदिया को पंजाब की कमान… गुजरात देखेंगे गोपाल राय

-आप नेतृत्व ने पंकज गुप्ता को बनाया गोवा का प्रभारी, पार्षद अंकुश नारंग बने सह प्रभारी

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 21 मार्च।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के साथ सरकार गंवाने वाली आम आदमी पार्टी ने संगठन में फेरबदल किया है। अब पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को पार्टी नेतृत्व ने दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। पूर्व मंत्री गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है और उनके साथ सह प्रभारी का दायित्व पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक संभालेंगे।
आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी सूचना के मुताबिक पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है। जबकि उनके साथ सबसे ज्यादा तीन सह प्रभारी बनाये गये हैं। निगम पार्षद अंकुश नारंग, आभाश चंदेला और दीपक सिंघला को गोवा के सह प्रभारी की जिम्मेदारी सोंपी गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है, उनके साथ पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन को पंजाब का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही वह राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का दायित्व संभालते रहेंगे।
जम्मू कश्मीर के डोडा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के राज्य में एक मात्र विधायक मेहराज मलिक को पार्टी नेतृत्व ने जम्मू कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। आम आदमी पार्टी ने 17 अक्टूबर 2022 को जम्मू कश्मीर समन्वय समिति का सह अध्यक्ष नियुक्त किया था। मेहराज ने 2013 में आम आदमी पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी और 2014 का विधानसभा चुनाव उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था। 2020 वह कहरा से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में डोडा जिला विकास परिषद के लिए चुने गये थे।