AAP शासित MCD प्रदूषण की रोकथाम में हुआ नाकामः बीजेपी

-वायु प्रदूषण रोकने के लिए सिर्फ़ काग़ज़ों में हो रहा काम, ख़राब सड़कों के कारण बढ़ रहा वायु प्रदूषणः राजा इक़बाल सिंह

एसएस ब्यूरो/ नई दिल्लीः 9 नवंबर।
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इक़बाल सिंह (Raja Iqbal Singh) ने गुरूवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा शासित दिल्ली नगर निगम प्रदूषण की रोकथाम के लिए कोई कारगर क़दम नहीं उठा रही है जिसके कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसका खामियाजा दिल्ली के नागरिकों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि दिल्ली में सभी सड़कों व गलियों को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा। मगर अभी तक इस और कोई कारगर क़दम नहीं उठाए गए हैं जिसके कारण हवा में धूल के कणों की संख्या बढ़ रही है और वायु प्रदूषण के स्तर में इज़ाफ़ा हो रहा है। इसके साथ ही मकैनिकल स्वीपर भी काम नहीं कर रही है और पानी का छिड़काव भी सही मात्रा में नहीं किया जा रहा है।
राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी की मेयर नागरिकों की आँखों में धूल झोंकने के लिए क्षेत्रों में जा जाकर केवल फ़ोटो खिंचवा रही है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के पास वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए किसी भी तरह का कोई रोडमैप नहीं है और न ही कोई रणनीति है। उन्होंने बताया कि ग्रेप-4 लागू होने के बाद भी जगह जगह दिल्ली में निर्माण कार्य चल रहा है जिसको रोक पाने में आम आदमी पार्टी शासित नगर निगम नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की मेयर से वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कारगर क़दम उठाने की माँग की ताकि दिल्ली के नागरिकों को वायु प्रदूषण से होने वाले ख़तरनाक स्वास्थ्य प्रभावों से बचाया जा सके और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।