बुधवार के बजट में दिखेगी मंगलवार को आये आर्थिक सर्वे की झलकः सचदेवा

-विश्व भर में आर्थिक ठहराव के बावजूद तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्थाः बीजेपी

एसएस ब्यूरो/नई दिल्ली, 31 जनवरी, 2023।
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा (Virender Sachdeva) ने कहा है कि आज जब दुनिया के बड़े-बड़े देश आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और उनकी अर्थ व्यवस्थाएं ठहरी हुईं हैं ऐसे समय भारत की संसद में आज रखी गई आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट ने दिखाया है कि भारत आज भी दुनिया की सबसे तेजी से ऊपर उठती हुई अर्थव्यवस्था है।
सचदेवा ने कहा है कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narender Modi) सरकार के आठ वर्ष के आर्थिक सुधारों का परिणाम है कि कोविडकाल के तुरंत बाद आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तो बन ही चुकी है और यदि आगामी 2023-24 वित्त वर्ष में और उसके बाद भी अगर हमारी अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ती रही तो हम शीघ्र ही 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य पा लेंगे।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आज आये आर्थिक सर्वे रिपोर्ट से साफ है कि वैश्विक आर्थिक ठहराव के बीच भी भारत एक गतिमान अर्थव्यवस्था है और कल आने वाले बजट मे भी इसकी झलक दिखेगी।